scorecardresearch
 

राजा चौधरी एक साल के लिए मुंबई से तड़ीपार

भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी को प्रशासन ने नोटिस जारी कर एक साल तक शहर की सीमा से बाहर रहने का आदेश दिया है. नोटिस मिलने के बाद राजा ने मुंबई छोड़ दिया.

Advertisement
X
राजा चौधरी
राजा चौधरी

भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी को प्रशासन ने नोटिस जारी कर एक साल तक शहर की सीमा से बाहर रहने का आदेश दिया है. नोटिस मिलने के बाद राजा ने मुंबई छोड़ दिया. पुलिस उपायुक्त महेश पाटिल ने बताया ‘38 वर्षीय अभिनेता को नोटिस जारी कर शहर छोड़ देने के लिए कहा गया है.’

मलाड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अविनाश जाधव ने कहा कि राजा को नोटिस मंगलवार को दिया गया और दो दिन में शहर छोड़ देने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, ‘राजा चौधरी पहले ही शहर छोड़ चुके हैं. यदि वह आदेश का पालन नहीं करते और यहां पाए जाते तो उन्हें बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 142 के तहत तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाता.’

डीसीपी ने कहा कि राजा को सुधारने के लिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इससे उनका आचरण सुधरेगा और वह कोई अपराध नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘चौधरी ने कई अपराध किए हैं. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया था कि उन्हें शहर से बाहर क्यों नहीं किया जाना चाहिए.’

पाटिल ने कहा, ‘उनकी ओर से उनके वकील ने जवाब दिया लेकिन उसके बाद फिर राजा ने ओशिवारा पुलिस थाना क्षेत्र में एक और अपराध कर डाला.’ पुलिस के अनुसार, राजा चौधरी को 11 अप्रैल को कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों से एक सिम कार्ड हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन दस्तावेजों में उसने अपनी एक मित्र के पड़ोसी के पते को अपना पता बताया था.

Advertisement

उसके बाद ओशिवारा उपनगर की ‘कैसल टावर’ इमारत के एक निवासी मेहुल कंसारिया की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया था. जनवरी में उसे उसकी पूर्व पत्नी और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की विजेता श्वेता तिवारी पर उसके ही आवास में जा कर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल नवंबर में राजा और उसकी मित्र श्रद्धा शर्मा को सार्वजनिक रूप से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. राजा सभी मामलों में जमानत पर रिहा है.

Advertisement
Advertisement