बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पहले संगीत अल्बम 'इन माई सिटी' को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं. इसके जारी होने के एक सप्ताह के अंदर इसकी एक लाख प्रतियां बिक चुकी थीं.
'नोकिया म्यूजिक कनेक्ट्स' के चौथे संस्करण के दौरान प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई इतनी उम्मीद करता है, आप जानते हैं, भारत में ऐसे गाने इतनी बड़ी संख्या में नहीं बिकते जहां इस तरह के गाने काफी कम दिखते हैं. यह हम लोगों के लिए काफी दिलचस्प और उत्साहित करने वाला है.'
प्रियंका का मानना है कि इससे सीमाएं टूटी हैं और यह भारतीय संस्कृति के लिए संगीत के द्वार खोलेगी.
'इन माइ सिटी' इस साल सितंबर महीने में जारी की गई थी जिसे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गायक 'विल आई एम' के साथ गाया था.