शाहरूख खान की घरेलू फिल्म ‘रा. वन’ में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के विशेष भूमिका में उपस्थित होने पर राजी होने के बाद अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन इसमें अपनी आवाज देंगे.
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘अमित जी ‘रा.वन’ में अपनी आवाज देंगे. उनका सहयोग मिलने से हम खुश हैं. एक महत्वपूर्ण दृश्य में उनकी आवाज है.’
पिछले हफ्ते खराब स्वास्थ्य के बावजूद रजनीकांत ‘रा.वन’ में एक दृश्य करने की खातिर मुंबई आये थे. वह ‘चिट्टी’ द रोबोट की भूमिका करते नजर आयेंगे.
देखें सदी के महानायक की कहानी तस्वीरों की जुबानी
इन दोनों के अलावा संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म के दृश्यों में नजर आएंगे.
‘रा.वन’ एक सुपरहीरो की फिल्म है जिसमें शाहरूख, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ने भूमिका निभाई है और यह 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.