अभिनेत्री नेहा धूपिया का मानना है उनका चेहरा और शरीर एंजेलीना जोली की ‘लारा क्राफ्ट:टॉम राइडर‘ जैसी फिल्म में काम करने के लिए बिल्कुल सटीक हैं. हालांकि बॉलीवुड में महिलाओं के लिए ऐसी भूमिकाओं की कमी पर धूपिया ने अफसोस जताया.
आर्मी स्कूल की छात्रा रह चुकी 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मैं ऐक्शन फिल्मों की दीवानी हूं और इसमें मैं खुद कुछ करना चाहती हूं.
धूपिया ने कहा कि महिलाओं के लिए ऐक्शन भूमिकाओं का नहीं होना एक ऐसा पहलू है जहां पर भारतीय फिल्म उद्योग पीछे रह जाता है. मुझे आशा है कि आने वाले समय में इसमें बदलाव आयेगा. जो इस तरह की भूमिका निभाना चाह रही हैं उनके लिए मैं यह उम्मीद भरा संदेश दे रही हूं.