scorecardresearch
 

बैले डांसर बनना चाहती थी जेसिका पार्कर

हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा सारा जेसिका पार्कर को यूं तो ‘सेक्स एंड द सिटी’ के उनके किरदार के लिये सारी दुनिया में जानती है लेकिन यह कोई नहीं जानता कि जेसिका एक्टिंग के अलावा कुछ और करना चाहती थीं.

Advertisement
X

हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा सारा जेसिका पार्कर को यूं तो ‘सेक्स एंड द सिटी’ के उनके किरदार के लिये सारी दुनिया में जानती है लेकिन यह कोई नहीं जानता कि जेसिका एक्टिंग के अलावा कुछ और करना चाहती थीं.

हेलो मैगजीन ने बताया है कि जेसिका कभी बैले डांसर बनना चाहती थीं और अस्सी के दशक में फिल्मों में आने से पहले उन्होंने न्यूयॉर्क के एक स्कूल में इसकी तालीम भी ली थी.

पार्कर कहती हैं ‘‘मैं अब भी बैले डांसर बनने की ख्वाहिश रखती हूं. मुझे इसे छोड़ने का अफसोस नहीं है क्योंकि एक्टिंग की दुनिया में आने का मेरा फैसला सही था. हालांकि बैले डांस अब भी मुझे बेहद पसंद है.

Advertisement
Advertisement