बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया कि आयकर अधिकारियों को उनके घर से बेहिसाब संपत्ति मिली है.
प्रियंका ने कहा कि आयकर अधिकारियों को उनके घर से छापे के दौरान 50,000 रुपये से भी कम की संपत्ति मिली, जिसका पूरा हिसाब था.
प्रियंका की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, ‘मीडिया की खबरों के विपरीत, अधिकारियों को उनके घर से 50,000 रुपये से भी कम की संपत्ति मिली है, जिसका पूरा लेखाजोखा है. प्रियंका और उनके परिवार ने जो संपत्ति खरीदी है, वह भी घोषित है.’