scorecardresearch
 

दिल हमेशा ही बच्‍चा होता है: मधुर भंडारकर

अमूमन गंभीर विषयों पर महिला प्रधान फिल्में बनाने वाले  मधुर भंडारकर के मुताबिक उनकी नई फिल्म  दिल तो बच्चा है ऐसी कॉमेडी फिल्म है, जो हंसने और हंसाने के लिए है.

Advertisement
X

अमूमन गंभीर विषयों पर महिला प्रधान फिल्में बनाने वाले  मधुर भंडारकर के मुताबिक उनकी नई फिल्म  दिल तो बच्चा है ऐसी कॉमेडी फिल्म है, जो हंसने और हंसाने के लिए है.

अजय देवगन, इमरान हाशमी जैसे सितारों के साथ काम करने की सोचते थे.
किसी फिल्म वाले के सोच का कोई तय दायरा नहीं होता. मै तो दुनिया के हर कलाकार के साथ काम करने की सोचता हूं.

इन दोनों की फिल्में हीरोज्‍म वाली होती हैं और आपकी फिल्मों में हीरोइन सेंट्रल होती है.
मैं हमेशा कुछ नया ट्राई करता हूं. अजय और इमरान को भरोसा नहीं होता, तो वे मेरे साथ काम नहीं करते.

कॉमेडी फिल्म बनाने की वजह सिर्फ यह कि आजकल ऐसी फिल्मों का दौर है.
यह कहानी कई सालों से मेरे पास थी और मैं लगातार इस पर काम कर रहा था. मैं कभी दौर को देखकर फिल्में नहीं बनाता.

कॉमेडी फिल्म बनाने का पहला अनुभव.
वही कैमरा, वही लोकेशन, वही काम. बस कलाकार बदलते हैं और कहानी. फिर भी कहूंगा कि अनुभव अच्छा रहा.

Advertisement

हीरोइन ओरिएंटेड फिल्में बनाएंगे या और कोई प्रयोग.
अभी तो सोचा नहीं. दो-तीन कहानियां हैं, लेकिन बाद में सोचेंगे.

आपका दिल वाकई बच्चा है.
दिल हमेशा ही बच्चा होता है (जोरदार हंसी).

Advertisement
Advertisement