scorecardresearch
 

एडल्ट फिल्मों ने बदला बॉलीवुड का 'पोस्टर ट्रेंड'

बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर आजकल कुछ ज्यादा ही उत्तेजक दिखाए देने लगे हैं. एडल्ट फिल्मों का प्रचलन जबसे चला है, तबसे फिल्मों के पोस्टर में भी खासा बदलाव देखने को मिला है.

Advertisement
X

बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर आजकल कुछ ज्यादा ही उत्तेजक दिखाए देने लगे हैं. एडल्ट फिल्मों का प्रचलन जबसे चला है, तबसे फिल्मों के पोस्टर में भी खासा बदलाव देखने को मिला है.

भट्ट कैंप की आने वाली फिल्म 'राज-3' का पोस्टर जो पोस्टर रिलीज किया गया है, उसमें बिपाशा बसु भी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. सोमवार को पोस्टर रिलीज किया गया इसमें बिपाशा ने काले रंग का शॉर्ट्स और बिकनी टॉप पहन रखा है.

भट्ट कैंप की 'राज़' सीरीज की पहली दोनों फिल्मों ने भी काफी प्रशंसा बटोरी थी. राज़ सीरीज की दूसरी फिल्म राज द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ में कंगना रनाउत का हॉट पोस्टर भी काफी चर्चा में रहा था.

भट्ट कैंप तो वैसे भी एडल्ट फिल्म बनाने के लिए काफी मशहूर है, फिल्मों के पोस्टर को आकर्षक और उत्तेजक बनाने का फॉर्मूला कई बड़े निर्माता-निर्देशक भी अपना रहे हैं. मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'हिरोइन' के पोस्टर में करीना कपूर काफी हॉट नजर आ रही हैं, और पोस्टर ने रिलीज होते ही काफी सुर्खियां भी बटोरी.

Advertisement

पहले जहां सिर्फ बी ग्रेड फिल्मों में इस तरह के पोस्टर इस्तमाल किए जाते थे, वहीं आजकल बॉलीवुड में ये सब काफी आम हो गया है. फिल्म 'जिस्म-2' के पोस्टर में सनी लियोन और रणदीप हुडा ने जो पोज़ दिया है, वो भी काफी चर्चा बटोर रहा है. पोस्टर के बदलते ट्रेंड ने बॉलीवुड की फिल्मों को एक अलग सा आयाम दिया है.

 

Advertisement
Advertisement