scorecardresearch
 

जाने माने कलाकार नवीन निश्चल का निधन

फिल्मों और टेलीविजन के जाने माने कलाकार नवीन निश्चल का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 65 साल के थे.

Advertisement
X

फिल्मों और टेलीविजन के जाने माने कलाकार नवीन निश्चल का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 65 साल के थे. उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े 10 बजे निश्चल अपने मित्र रंधीर कपूर के साथ पुणे रवाना हुए थे. रास्ते में ही निश्चल को दिल का दौरा पड़ा. उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम किया गया. इस दौरान परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्म जगत के कई लोग उपस्थित थे. उनकी पुत्री नताशा, मां कमला और भाई प्रवीण भी मौजूद थे. उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों में फिल्म निर्माता मनमोहन शेट्टी, गोविन्द निहलानी, रोमेश शर्मा शामिल थे. एफटीआईआई के छात्र रह चुके नवीन निश्चल ने 1970 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया.

सुपरहिट फिल्म 'सावन भादो' से फिल्मी सफर की शुरूआत करने के बाद नवीन निश्चल ने 'विक्टोरिया नंबर 203', 'धुंध', 'परवाना', 'बुढ्ढा मिल गया' जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया. बाद के दिनों में वह चरित्र भूमिकाओं में नजर आने लगे. 1990 के दशक में उन्होंने टीवी की ओर रुख किया और जया बच्चन के धारावाहिक देख भाई देख में बेहतरीन अभिनय किया. उनकी पत्नी गीतांजलि ने 2006 में आत्महत्या कर ली थी. निश्चल के निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने शोक प्रकट किया है.

Advertisement
Advertisement