scorecardresearch
 

मुझे सलमान की शादी का बेसब्री से इंतजार है: आमिर

46 वर्ष के हो चुके अभिनेता आमिर खान को अपने अच्छे मित्र और बॉलीवुड के साथी अदाकार सलमान खान के परिणय सूत्र में बंधने का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
X

46 वर्ष के हो चुके अभिनेता आमिर खान को अपने अच्छे मित्र और बॉलीवुड के साथी अदाकार सलमान खान के परिणय सूत्र में बंधने का बेसब्री से इंतजार है.

आमिर ने कहा, ‘मुझे सलमान की शादी का इंतजार है और जिस दिन वह विवाह करेंगे वह मेरे लिये सबसे बड़ा दिन होगा.’ आमिर ने अपने जम्‍नदिन के मौके पर यह बात कही.

जब उनसे पूछा गया कि वो अपना जन्‍मदिन किसके साथ मनाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं मेरा जन्मदिन अम्मी, बच्चों, मेरी पत्नी किरण और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मनाउंगा.’

रीमा कागती की ऐक्शन थ्रीलर फिल्म के लिये शूटिंग कर रहे आमिर ने कहा कि सबसे पहले उनकी पत्नी किरण ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

‘थ्री इडियट्स’ के अभिनेता ने कहा कि वह मराठी भाषा और तैराकी सीख रहे हैं और खाना पकाने के गुर सीखने की भी कोशिश कर रहे हैं. वह आदित्य चोपड़ा की ‘धूम-3’ के लिये भी तैयारी कर रहे हैं. उन्हें उनके गृह निर्माण की फिल्म ‘दिल्ली बेली’ से काफी उम्मीदें हैं जो एक जुलाई को प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement