अभिनेता आमिर खान निर्देशक प्रियदर्शन की एड्स पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म में नजर आ सकते हैं.
प्रियदर्शन ने कहा कि एड्स पर आधारित फिल्म को लेकर काम चल रहा है, लेकिन अभी पटकथा तैयार नहीं है. अभी पटकथा पर काम पूरा नहीं हो सका है. मैंने पहले इस बारे में आमिर से बातचीत की थी और उस वक्त वह फिल्म करना चाह रहे थे.
प्रियदर्शन वर्ष 2009 से इस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. पता चला है कि अपनी मौजूदा फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ को पूरा करने के बाद एड्स पर आधारित फिल्म पर काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं पहले पटकथा पूरी करूंगा और फिर आमिर से संपर्क करूंगा. अगर उनके पास समय होगा तो वह इसमें काम करेंगे.