scorecardresearch
 

ये हैं 2019 के बेस्ट पार्टी सॉन्ग, न्यू ईयर ईव को बना देंगे स्पेशल

न्यू ईयर 2020 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. क्रिसमस से फ्री होकर सभी अपनी न्यू ईयर की शाम को स्पेशल बनाने में जुट गए हैं.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

न्यू ईयर 2020 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. क्रिसमस से फ्री होकर सभी अपनी न्यू ईयर की शाम को स्पेशल बनाने में जुट गए हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स तो वेकेशन के लिए भी निकल चुके हैं. न्यू ईयर पार्टी के लिए सभी लोग अपने-अपने अंदाज में तैयारी कर रहे हैं. लेकिन कोई भी पार्टी बिना गानों के पूरी नहीं होती हैं.  हम आपको बता रहे हैं 2019 के बेस्ट पार्टी सॉन्ग के बारे में...

मैं दीवाना तेरा

फिल्म अर्जुन पटियाला का ये गाना रिलीज के साथ ही चर्चा में बना हुआ है. फिल्म भले ही प्लॉप हो गई हो, लेकिन मूवी का ये गाना हिट लिस्ट में शामिल है. इस गाने को गुरु रंधावा और निकिता गांधी ने गाया है.

घुंघरू

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर जब पर्दे पर आई तो फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मूवी के सारे गाने भी हिट रहे. घुंघरू में ऋतिक और वाणी कपूर की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया. इस गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है.

Advertisement

एक तो कम जिंदगानी

फिल्म मरजावां का सॉन्ग एक तो कम जिंदगानी ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. गाने में नोरा फतेही के डांस स्टेप्स कमाल के थे. गाने को नेहा कक्कड़ और यश नारवेकर ने गाया है.

सानू केंदी

फिल्म केसरी का सॉन्ग सानू केंदी भी काफी फेमस और हिट सॉन्ग है. इस गाने को रोमी और ब्रिजेश शांडिल्य ने गाया है.

 

धीमे- धीमे

फिल्म  पति पत्नी और वो का सॉन्ग धीमे-धीमे परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने आवाज दी है.

कोका कोला तू

लुका-छुपी का कोका कोला तू सॉन्ग किसी पार्टी में जान डाल सकता है. इस गाने को नेहा और टोनी कक्कड़ ने गाया है.

याद पिया की आने लगी

दिव्या खोसला कुमार का सॉन्ग याद पिया की आने लगी रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया था.  इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है.

लौंग लाची

लुका छुपी का गाना लौंग लाची भी डांस के लिए परफेक्ट सॉन्ग है. इसे तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है.

ना गौरिए

आयुष्मान खुराना के इस सॉन्ग को हार्डी संधू और स्वास्ति मेहुल ने गाया है.

गर्मी

फिल्म स्ट्रीट डांसर के सॉन्ग गर्मी को बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपने सुरो से सजाया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement