scorecardresearch
 

गोलमाल फन अनलिमिटेड को हुए 14 साल, तुषार कपूर ने रोहित-अजय को कहा थैंक्स

डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी हिट फ्रैंचाइजी गोलमाल की नई फिल्म लेकर आने की तैयारी में हैं. रोहित, अजय देवगन संग मिलकर फिल्म गोलमाल 5 बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म गोलमाल की स्टारकास्ट
फिल्म गोलमाल की स्टारकास्ट

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड को फैन का बहुत प्यार मिला. फिल्म को रिलीज हुए 14 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी. अब तुषार कपूर ने पोस्ट कर रोहित शेट्टी, अजय देवगन, अरशद वारसी सहित फिल्म की पूरी कास्ट को थैंक्स कहा है.#pareshrawal #love #gratitude #blessed #comedy #classic #golmaal #epic #cultcomedy.

फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, शरमन जोशी, रिमी सेन, परेश रावल लीड रोल में थे. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद फिल्म का सिक्वल गोलमाल रिटर्न्स 2008 में रिलीज हुई थी. 2010 में गोलमाल 3 रिलीज हुई थी. 2017 में गोलमाल अगेन रिलीज हुई. हर फिल्म को काफी पसंद किया गया. अजय देवगन की एक्टिंग का काफी तारीफ हुई थी.

अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी हिट फ्रैंचाइजी गोलमाल की नई फिल्म लेकर आने की तैयारी में हैं. रोहित, अजय देवगन संग मिलकर फिल्म गोलमाल 5 बनाने की तैयारी कर रहे हैं. गोलमाल अगेन एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी और मेकर्स ने इसका पांचवां पार्ट बनाने का फैसला किया है. अजय देवगन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

Advertisement

View this post on Instagram

14 yrs of #golmaalfununlimited 14/07/2006 Thank you for the love #golmaalfranchise Thank you team #golmaalfununlimited @itsrohitshetty @ajaydevgn @arshad_warsi @sharmanjoshi #ashtvinayakcinevision @subhamitra03 #pareshrawal @imsanjaimishra #love #gratitude #blessed #comedy #classic #golmaal #epic #cultcomedy

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on

बिग बॉस 14 होगा लॉकडाउन स्पेशल, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी फोन ले जाने की छूट!

मैथ्स की जीनियस शकुंतला देवी से मिलने को हो जाएं तैयार, इस दिन आएगा ट्रेलर

मालूम हो कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी काफी हिट है. रोहित और अजय की फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. गोलमाल को लेकर अजय ने कहा था- 'रोहित और मैं गोलमाल की अगली फिल्म बनाने वाले हैं क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, ये मस्ती से भरी है और मेरी फेवरेट सीरीज है.'

दिवाली पर रिलीज होगी सूर्यवंशी

रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो सूर्यवंशी है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. कटरीना कैफ फीमेल लीड में हैं. ये कॉप ड्रामा है. इस फिल्म को लेकर काफी बज है. फिल्म मार्च में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी,

Advertisement
Advertisement