जहीर खान और सागरिका घटके की प्री-वेडिंग पार्टी और मेहंदी सेरेमनी के बाद अब शादी की रिस्पेशन पार्टी भी बॉलीवुड सितारों से गुलजार नजर आई. इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
मुंबई के कोलाबा में ताज होटल में आयोजित रिस्पेशन पार्टी में जहीर नीलें रंग की शेरवानी पहने दिखे. वहीं सागरिका गोल्डन रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
हालांकि इस रिस्पेशन पार्टी में फोटोग्राफर्स को तस्वीरें क्लिक करने की
इजाजत नहीं दी गई. पार्टी में सलमान की ऑनस्क्रीन मां का किरदार अदा करने
वालीं बीना काक भी इस पार्टी में पहुंची थीं. उनके इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की गईं हैं. इन तस्वीरों में पार्टी में शामिल हुईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी नजर आ रही हैं. सुष्मिता गोल्डन ड्रैस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
रिस्पेशन पार्टी में जहीर और सागरिका इस रॉयल लुक में बेहद शानदार दिखे.
बता दें, जहीर और सागरिका कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. दोनों ने अपना
रिश्ता ऑफिशियल करने से पहले लगभग दो साल तक डेट किया था. इस साल मई में
जहीर ने सागरिका को प्रपोज किया था.
सागरिका बॉलीवुड एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. सागरिका के पिता कागल
के राजपरिवार से हैं. सागरिका की दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर
तृतीय की बेटी हैं.