scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिलिंद ने अंकिता से फिर की शादी, स्पेन में की barefoot वेडिंग

मिलिंद ने अंकिता से फिर की शादी, स्पेन में की barefoot वेडिंग
  • 1/6

मिलिंद सोमन ने गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से इस साल 22 अप्रैल को महाराष्ट्र के अलीबाग में शादी की थी. इन दिनों वे स्पेन में परिवार के साथ हॉलिडे पर हैं. लेकिन खास बात ये है कि वहां उन्होंने दोबारा से अंकित संग शादी की है. उन्होंने स्पेन की खूबसूरत लोकेशन में barefoot wedding की है. तस्वीरों में मिलिंद ने व्हाइट पैंट-शर्ट और ब्लू ब्लेजर पहना है. वहीं अंकिता ने व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन और टियारा पहना. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.
मिलिंद ने अंकिता से फिर की शादी, स्पेन में की barefoot वेडिंग
  • 2/6
अंकिता ने अपने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “Till eternity with each other.The barefoot wedding we always wanted in the woods with the beautiful family.#barefootwedding #santiagodecompostela #bucketlist #theultrahusband #familytime.”

मिलिंद ने अंकिता से फिर की शादी, स्पेन में की barefoot वेडिंग
  • 3/6
ये खास सेरेमनी स्पेन के  Santiago de Compostela में हरियाली और वॉटरफॉल के बैकड्रॉप में हुई. दोनों ही नेचर लवर्स हैं. शायद इसलिए उन्होंने स्पेन में नेचर से इंस्पायर्ड वेडिंग की है.

Advertisement
मिलिंद ने अंकिता से फिर की शादी, स्पेन में की barefoot वेडिंग
  • 4/6

बता दें, अंकिता संग मिलिंद की ये दूसरी शादी है. पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक हो गया.

मिलिंद ने अंकिता से फिर की शादी, स्पेन में की barefoot वेडिंग
  • 5/6

अंकिता और मिलिंद की उम्र में काफी फासला है. मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता 27 की हैं. उम्र के इस फासले की वजह से भी दोनों का रिलेशन चर्चा में रहा था.

मिलिंद ने अंकिता से फिर की शादी, स्पेन में की barefoot वेडिंग
  • 6/6
मिलिंद सोमन की तरह उनकी पत्नी भी वर्कआउट और फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. दोनों शादी के बाद भी अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर करते नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement