बॉलीवुड के फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट के बेटे और निर्देशक विशेष भट्ट ने 25 नवंबर को उदयपुर में अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड कनिका से शादी रचाई. इसी खुशी में उन्होंने मुंबई में गुरुवार शाम शादी की दावत दी जिसमें बॉलीवुड के सितारें शामिल हुए. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी यहां पहुंचे.
शाहरुख खान भी पार्टी में शामिल हुए.
रिसेप्शन की मेजबानी पूजा भट्ट और महेश भट्ट ने की.
सोहा अली खान अपने ब्वॉयफ्रेंड कुनाल खेमू के साथ नजर आईं.
अक्षय और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने पार्टी में जमकर मस्ती की.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी यहां मौजूद थे.
अपनी सदाबहार खूबसूरती से रेखा ने इस बार भी सबको हैरान किया.
अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन.
अदिति राव हैदरी भी कपल को बधाई देने यहां पहुंची.
मैरून साड़ी में जैकलीन फर्नांडिस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बांद्रा स्थित होटल ‘ताज लैंड्स एंड’ में ये पार्टी आयोजित हुई थी.
जाने-माने फिल्म निर्माता राकेश रोशन भी यहां पहुंचे.
इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका के साथ पार्टी में पहुंचे.
सोहा अली खान पिंक ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं.
ब्लैक ड्रेस पहनकर आईं सोनम चौहान रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मर्डर 3’ में अभिनय करने वाले रणदीप हुड्डा भी यहां दिखे.
विवेक ओबेरॉय अपनी पत्नी के साथ.
निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवरिकर भी यहां नजर आए.
राजकुमार राव ने भी पार्टी का जमकर मजा लिया.
पमेला चोपड़ा ने भी पार्टी में शिरकत की.
पूजा भट्ट कैमरे को पोज देते हुए.
इमरान हाशमी अपनी पत्नी के साथ.
आशुतोष राणा अपनी पत्नी के साथ पार्टी में शिरकत करने पहुंचे.
आशिकी 2 से लाखों युवाओं के अपना फैन्स बना लेने वाली अदाकारा श्रृद्धा कपूर भी यहां दिखीं.
मनीषा कोइराला, शबाना आज़मी भी न्यूली वेड कपल को बधाई देने पहुंचे.