विद्युत जामवाल इन दिनों कलारीपट्टू सीख रहे हैं. एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बॉडी बैलेंस करने के हैरतंगेज करतब को करते नजर आ रहे हैं. एक्टर के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है. अमेरिका की टॉप वेबसाइट ने हाल ही में वर्ल्ड के टॉप आर्टिस्ट की सूची जारी की है. इस सूची में शामिल होने वाले विद्युत जामवाल इकलौते भारतीय हैं.
क्या है कलारीपट्टू: ये मार्शल आर्ट और युद्ध कला है. इसका ओरिजिन केरल में हुआ है. कलारीपट्टू सबसे पुरानी मार्शल आर्ट है, आज भी तमिलनाडु में इसकी ट्रेनिंग लोग लेते हैं.
एक्टर विद्युत इस कला में एक्सपर्ट हैं. टॉप आर्टिस्ट में नाम आने पर एक्टर ने कहा, ‘यह वास्तव में एक सम्मान की बात है. इस तरह का सम्मान मुझे प्रेरित करता है की मैं और मेहनत करूं. एक भारतीय के रूप में मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
विद्युत इस कला को विश्व में फैलाना चाहते हैं. एक्टर इन दिनों एडवेंचर फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग समाप्त पूरी कर चुके हैं. इसका निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार चंक रसेल कर रहे हैं. जिन्होंने हॉलीवुड फिल्म द मास्क, स्कॉर्पियन किंग और द इरेजर का निर्देशन किया है.
जामवाल की सराहना करते हुए चंक रसेल कहते हैं कि विद्युत को उभरता हुआ एक्शन स्टार के तौर पर देखकर अच्छा लग रहा है. उन्हें विश्व में ख्याति मिल रही है.