जुलाई 2015 में रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म मसान की खूब तारीफ हुई
थी. विक्की कौशल, ऋचा चढ्ढा, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा और पंकज
त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया.
लेकिन इसकी कहानी और कास्ट के काम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 8 करोड़
रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 6 करोड़ रुपये
की कमाई की थी. फिल्म में विक्की कौशल ने एक दलित लड़के का किरदार निभाया
था जो घाट पर लाशें जलाता है.
फिल्म में विक्की कौशल के काम की सबसे ज्यादा तारीफ हुई थी और बहुत कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि फिल्म में विक्की की कास्टिंग फाइनल मोमेंट पर हुई थी.
विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से की थी. वासेपुर के बाद विक्की ने लव शव ते चिकन खुराना और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्में की थीं.
हालांकि मसान ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी. रमन राघव और राजी जैसी फिल्मों ने उन्हें और पॉपुलर बना दिया. इसके बाद विक्की फिल्म संजू में संजय दत्त के दोस्त के किरदार में नजर आए.
हालांकि सही मायनों में विक्की को स्टार बनाया 2019 में रिलीज हुई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने. फिल्म में उनका किरदार सेना के जवान का था जो पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के मिशन को लीड करता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की जल्द ही फिल्म भूत - पार्ट वन में काम करते नजर आएंगे. फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है. इसके अलावा विक्की सरदार उधम सिंह और तख्त में भी काम कर रहे हैं.
(Image Source: Instagram)