scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी

धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी
  • 1/7
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और एक्टर धमेंद्र के दिल की धड़कन एक्ट्रेस हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगी. हेमा और धमेंद्र की लव स्टोरी से लेकर शादी तक की बातें तो ज्यादातर सभी को पता है लेकिन क्या आप जानते हैं हेमा से इंडस्ट्री को दो और फेमस सुपरस्टार शादी करना चाहते थे.
धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी
  • 2/7
फेमस एक्टर संजीव कुमार हेमा से शादी करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने जितेंद्र की मदद ली. संजीव ने जितेंद्र को उनके दिल की बात हेमा तक पहुंचाने के लिए कहा लेकिन हेमा ने संजीव से शादी करने से मना कर दिया.
धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी
  • 3/7
कहा जाता है कि हेमा संजीव से तो शादी के लिए इंकार कर चुकी थीं लेकिन उन्हें जितेंद्र से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों जब फिल्म 'दुल्हन' की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया. दोनों के परिवार भी उनकी शादी के लिए राजी हो गए थे.
Advertisement
धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी
  • 4/7
हालांकि जितेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन उस समय वो शोभा को भी डेट कर रहे थे जो उनके बचपन की दोस्त थीं. शोभा को जब यह बात पता चली कि जितेंद्र हेमा से शादी करना चाहते हैं तो उन्होंने हेमा से उन्हें समझाने को कहा.
धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी
  • 5/7
जितेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थे इसलिए अपने परिवार की मुलाकात हेमा के परिवार से करवाने के लिए उनके घर पहुंच गए. परिवारों की मुलाकात के समय हेमा के घर पर धर्मेंद्र का फोन आया और उन्होंने हेमा को कहा कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं. धर्मेंद्र ने हेमा को कहा कि वो उनसे मिलना चाहते हैं.
धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी
  • 6/7
कहा जाता है कि क्योंकि धर्मेंद्र की पत्नी उन्हें तलाक देने से इंकार कर चुकी थीं इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया ताकि वो हेमा से शादी कर सकें.
धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी
  • 7/7
हेमा के पिता वी.एस. रामानुजम चक्रवर्ती धर्मेंद्र से उनकी शादी के सख्त खिलाफ थे. धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे हैं और इसलिए उनके माता पिता इस शादी के खिलाफ थे.धर्मेंद्र और हेमा की शादी हेमा के पिता के देहांत के बाद हुई. हेमा की मां भी उन दोनों की शादी से खुश नहीं थीं. हेमा ने बताया था कि मैं धर्मेंद्र की तरफ आकर्षित हुई क्योंकि वो मेरी मां की तरह शांत और मजबूत हैं. दोनों की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं.
Advertisement
Advertisement