उतरन सीरियल से टीवी फैन्स के बीच चर्चित हुईं टीना दत्ता अब पहली जैसी नहीं रही हैं. मतलब की अब उन्हें एक नजर में पहचान पाना मुश्किल है. उतरन और कई सीरियल में नजर आने वालीं टीना अब बेहद ग्लैमरस हो चुकी हैं. उनका मेकओवर शानदार नजर आ रहा है. यही नहीं आए दिन नए फोटोशूट्स में टीना का हर बार एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.
टीना अपने लेटेस्ट फोटोशूट में सिंड्रेला जैसी नजर आ रही हैं. टीना के इस आउटडोर शूट को किसी घने जंगल में फिल्माया गया है. टीना की इस तस्वीर की फैन्स खूब सराहना कर रहे हैं.
टीना दत्ता इससे पहले भी अपने फोटोशूट्स के जरिए दर्शकों को चौंका चुकी हैं.
टीना इन दिनों सीरियल शनि में दामिनी के किरदार में नजर आ रही हैं.
टीना टीवी इंडस्ट्री से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. टीना विद्या बालन की फिल्म परिणीता में नजर आईं थीं. इसके अलावा ये एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म चोखेर बाली
में भी अभिनय कर चुकी हैं.
टीना ने महज 5 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. सिस्टर निवेदिता सीरियल से उन्होंने अपने करियर का आगाज किया था.