"मुझे शो का हिस्सा बनने का कोई पछतावा नहीं है, लेकिन शो का फॉर्मेट सही नहीं है, वोटिंग को लेकर चीजें क्लियर नहीं है. कई कपल को लेकर पक्षपात हुआ है. हर किसी को वहां फेयर स्टेज नहीं दिया जाता है."
उर्वशी ने मेकर्स पर नाराजगी दिखाते हुए कहा था, "अगर आपने हमें शो में बुलाया है तो पक्षपात क्यों हो रहा है हमारे साथ. ये मेरी इमेज का गलत यूज है, लेकिन ये पूरी तरह से बेइज्जती करना है, जो नाम मैंने इंडस्ट्री में हार्डवर्क से कमाया है."
(फोटो: इंस्टाग्राम)