scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई

उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई
  • 1/7
पॉपुलर शो नच बलिए के 9वें सीजन में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा ने एक्स कपल के रूप में एंट्री की थी, लेकिन दोनों का सफर जल्द ही खत्म हो गया था. दोनों लगातार डेंजर  जोन में जा रहे थे क्योंकि उन्हें ऑडियंस से वोट नहीं मिल रहे थे. शो से बाहर होने के बाद अब उर्वशी ने स्पेशल नोट लिखकर अनुज सचदेवा के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है.
उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई
  • 2/7
दरअसल, अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह उर्वशी ढोलकिया के साथ परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के इस परफॉर्मेंस को आज चैनल पर दिखाया जाएगा. इसके कैप्शन में अनुच सचदेवा ने लिखा, ''ये यादें हमेशा बनी रहेंगी.''
उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई
  • 3/7
अनुज के इस पोस्ट पर उर्वशी ढोलकिया ने रिप्लाई किया, ''हमने पहली बार साथ में काम किया और मुझ पर विश्वास करो कि जर्नी अभी शुरू हुई है. मुझे पता है कि दूसरों के लिए इस फैक्ट का सम्मान करना मुश्किल है कि हम दोस्त के रूप में सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते हैं.
Advertisement
उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई
  • 4/7
उन्होंने  लिखा, ''लेकिन कोई बात नहीं हम सच्चाई जानते हैं और यही मायने रखता है. मैंने जो समय तुम्हारे साथ काम करने के दौरान बिताया है वो दो महीने बेस्ट थे और यह सिर्फ एक शुरुआत है. ''

उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई
  • 5/7
शो से बाहर निकलने के बाद उर्वशी मेकर्स पर जमकर भड़की थीं. उन्होंने कहा था कि एलिमिनेशन को लेकर कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है. उन्होंने शो के फॉर्मेट पर गंभीर आरोप लगाए थे.
उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई
  • 6/7
उर्वशी ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा था, "मुझे स्टेज पर परफॉर्म करना बहुत पसंद है. मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैंने अपनी बॉउंड्री से आगे जाकर चीजें कीं. मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा करने के काब‍िल थी या नहीं, लेकिन अपने एक्स के साथ परफॉर्म करना आसान नहीं था."
उर्वशी ने अनुज सचदेवा के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- अभी जर्नी शुरू हुई
  • 7/7
"मुझे शो का हिस्सा बनने का कोई पछतावा नहीं है, लेकिन शो का फॉर्मेट सही नहीं है, वोटिंग को लेकर चीजें क्ल‍ियर नहीं है. कई कपल को लेकर पक्षपात हुआ है. हर किसी को वहां फेयर स्टेज नहीं दिया जाता है."

उर्वशी ने मेकर्स पर नाराजगी दिखाते हुए कहा था,  "अगर आपने हमें शो में बुलाया है तो पक्षपात क्यों हो रहा है हमारे साथ. ये मेरी इमेज का गलत यूज है, लेकिन ये पूरी तरह से बेइज्जती करना है, जो नाम मैंने इंडस्ट्री में हार्डवर्क से कमाया है."

(फोटो: इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement