scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मौत का देवता या कुछ और, जानिए रजनी की काला के ये मायने

मौत का देवता या कुछ और, जानिए रजनी की काला के ये मायने
  • 1/6
दो दिन बाद रजनीकांत की फिल्म काला रिलीज होने जा रही है. 7 जून का दिन सपुरस्टार के फैन्स के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. रजनीकांत की इस फिल्म के पोस्टर्स से लेकर टाइटल फैन्स के बीच चर्चा में बने हुए हैं. काला के टाइटल की वजह से दर्शकों में रजनीकांत के किरदार को लेकर जिज्ञासा है.
मौत का देवता या कुछ और, जानिए रजनी की काला के ये मायने
  • 2/6
रजनीकांत की फिल्म काला के टाइटल को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं. कुछ लोग काला के इंग्लिश अनुवाद में मायने Lord of Death यानि मौत का भगवान, यमराज बता रहे हैं.
मौत का देवता या कुछ और, जानिए रजनी की काला के ये मायने
  • 3/6
आमतौर पर काला शब्द को रंग से जोड़कर देखा जाता है. काले रंग के इंसानों के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है. फिल्म का टाइटल काला उन तमिल लोगों की ओर इशारा भी है जो कि तमिलनाडु से मुंबई आकर बसे थे और उनके काले रंग के चलते उन्हें मुंबई में रंगभेद और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता था. फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत को मुंबई के धारावी स्लम में रहने वाले तमिल लोगों को अत्याचारों से बचाते हुए दिखाया गया है.
Advertisement
मौत का देवता या कुछ और, जानिए रजनी की काला के ये मायने
  • 4/6
फिल्म के ना सिर्फ टाइटल बल्कि रजनीकांत के किरदार को लेकर भी बहस छि‍ड़ गई है. फिल्म की कहानी को लेकर कई दावे सामने आ चुके हैं. हाल ही में मुंबई बेस्ड जर्नलिस्ट जवाहर नडार ने भी निर्माताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है. उन्होंने दावा किया कि फिल्म में रजनीकांत जिस किरदार को निभा रहे हैं वह रियल लाइफ में उनके पिता थिरावियम नडार ही हैं. इससे पहले मई में कभी मुंबई के डॉन कहे जाने वाले हाजी मस्तान के मुंहबोले बेटे सुंदर शेखर मिश्रा ने एक ओपन लेटर में काला के निर्माताओं पर आरोप लगाए थे. उन्होंने निर्माताओं को धमकाते हुए कहा था कि उनके पिता हाजी मस्तान की फिल्म में गलत छवि दिखाने से बचे. अगर ऐसा हुआ तो मेकर्स परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
मौत का देवता या कुछ और, जानिए रजनी की काला के ये मायने
  • 5/6
विवाद कितने भी हों रजनीकांत को लेकर फैंस की दीवानगी काला से जुड़ी तमाम चीजों में नजर आ रही है. हाल ही में काला के पोस्टर में रजनीकांत के साथ एक स्ट्रीट डॉग (मणि) दिखा था. खबरों की मानें तो तो मणि, काला के सेट पर न सिर्फ पूरे क्रू का बल्कि रजनीकांत का भी फेवरेट बन गया था. बता दें जब से काला फिल्म में मणि नाम के स्ट्रीट डॉग को कास्ट किया गया है, तभी ये इसे खरीदने के लिए रजनी के फैन्स में होड़ मच गई है. मणि के ट्रेनर ने बताया कि ए‍क औरत ने मणि को खरीदने के लिए 30,000 रुपये तो एक दूसरी महिला ने 50,000 रुपए अदा करने को कहा. यहां तक कि मणि को खरीदने के लिए कुछ लोगों ने 1 से 2 करोड़ रुपये तक देने की बात कही.
मौत का देवता या कुछ और, जानिए रजनी की काला के ये मायने
  • 6/6
यही नहीं काला की रिलीज के मद्देनजर एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 जून के दिन की छुट्टी दे दी है. ख़ास बात यह है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है.
Advertisement
Advertisement