scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान

कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 1/8
कोरोना वायरस देश में तेजी से फैल रहा है. इसके डर से लोग अपने घरों में खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं. बड़े-बुजुर्ग तो कोरोना वायरस से बचने के गाइडलाइन्स फॉलो कर खुद को बचा लेंगे, लेकिन बच्चों का क्या उन्हें तो इसकी समझ नहीं है. आइए जानते हैं कि इस महामारी के समय टेलीविजन सेलेब्स कैसे अपने बच्चों का ख्याल रख रहे हैं.

कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 2/8
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस माही विज सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. अपनी पांच महीने की बेटी तारा का इस समय माही कुछ इस तरह ख्याल रख रही हैं. स्पॉटबॉय से बातचीत में माही ने बताया- 'मैं सुबह 7 बजे उठकर उसके दिन भर का प्लान बनाती हूं. इसमें उसका खाना, नहाना, मसाज सब कुछ शामिल है. इस काम में मेरी मदद करने वाले भी हैं, लेकिन मुझे अपनी बेटी के लिए खुद से ये काम करना पसंद है. इससे मेरा और उसका कनेक्शन स्ट्रॉन्ग होता है. प्रार्थना करती हूं कि ये मुश्किल घड़ी जल्द खत्म हो'.

कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 3/8
बता दें माही विज और जय भानुशाली शादी के कई सालों बाद पेरेंट्स बने. अक्टूबर 2019 को उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ.
Advertisement
कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 4/8
टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने बताया- 'ये बहुत मुश्किल और डरावना वक्त है. मेरी बेटी बस तीन महीने कि है और मुझे अभी उसकी बहुत अच्छी देखभाल करनी है. मेरे जो स्टाफ हैं वो हमारे साथ ही घर पर रहते हैं. न कोई बाहर जा रहा है न कोई अंदर आ रहा है. हम छत पर भी टहलने नहीं जा रहे हैं. मैं इस बात का खासा ध्यान रख रही हूं कि घर में जितने भी लोग हैं, वे अपना हाथ सही से धो रहे हैं और प्रॉपर सैनीटाइज कर रहे हैं. खासकर तो महर के पास आते वक्त.'
कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 5/8
अंकिता अपनी सेहत का भी बहुत ख्याल रख रही हैं. उन्होंने कहा - 'इस वक्त मैं भी अपनी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रख रही हूं, क्योंकि मैं अभी बीमार नहीं पड़ सकती. मैं ताजा ऑरेंज जूस पी रही हूं विटामिन सी के लिए और रेस्पिरेटरी हेल्थ को बनाए रखने के लिए तुलसी के टेबलेट्स ले रही हूं. पॉजिटिव थिंकिंग रख रही हूं और भरोसा है कि ये महामारी वाली सिचुएशन जल्द खत्म हो जाएगी.'
कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 6/8
दीया और बाती हम एक्ट्रेस दीपिका सिंह भीअपने बच्चों का ख्याल कुछ ऐसे रख रही हैं. दीपिका ने कहा- 'मां होने के नाते मैं अपने बच्चों के लिए बहुत चिंतित हूं. मैं एक जॉइंट फैमिली में रहती हूं, जहां सिर्फ सोहम (दीपिका का बेटा) ही नहीं बल्कि बड़े भईया के दो बच्चें भी हैं. मैंने इन्हें प्लेस्कूल भेजना बंद कर दिया था. हमारे घर पर जो दूध आता था वो पुणे से आता था. लेकिन कोरोना वायरस कि खबर के बाद हमने दूध लेना बंद कर दिया अब बच्चे पैकेट वाला दूध पीते हैं'.
कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 7/8
बच्चे बार बार बाहर जाकर खेलने की जिद करते हैं, लेकिन हम उन्हें बाहर की कंडीशन बताकर समझाने की कोशिश करते हैं. हम बच्चों को घर के अंदर ही गेम्स में बिजी रखते हैं.'
बता दें दीपिका सिंह दीया और बाती हम शो से मशहूर हुई थीं. बाद में उन्होंने शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली. 2017 में उन्होंने बेटे सोहम को जन्म दिया.
कोरोना के कहर में स्टार्स को बच्चों की टेंशन, बताया कैसे रखते हैं ध्यान
  • 8/8
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement