मारिया ने आगे बताया था, 'जब मैंने अपने मुखबिर से इस बारे में पूछा कि गुलशन कुमार का कौन विकेट लेने वाला है? तो उसने मुझे बताया, 'अबु सलेम, साहब. उसने अपने शूटर के साथ सब प्लान नक्की किया है. गुलशन कुमार रोज सुबह अपने घर से निकलने से पहले एक शिव मंदिर में जाता है. वहीं पर उसका काम खत्म करने वाले हैं.'
(Photo Credit: India Today Archive)