टिक टॉक सोशल मीडिया का अपना अनोखा प्लेटफॉर्म है. बाकि सभी प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले टिक टॉक को काफी पसंद किया जाता है. यहां लोग ना सिर्फ अच्छे वीडियो बनाकर डालते हैं बल्कि अपनी क्रिएटिविटी को भी दिखाते हैं. टिक टॉक का इस्तेमाल यूं तो देशभर के लोग कर रहे हैं, लेकिन इसपर पहचान बनाने वालों की बात ही अलग है. टिक टॉक की पहुंच आज के समय में इतनी है कि ये हॉलीवुड तक पहुंच गया है. वहीं इससे फेमस होने वाले लोग अब बॉलीवुड स्टार्स के साथ कोलैबोरेट भी करने लगे हैं.
आइए आपको बताते हैं कुछ टॉप टिक टॉक स्टार्स के बारे में, जो क्वारनटीन के समय में भी कुछ न कुछ मजेदार कर रहे हैं. आप इन्हें फॉलो जरूर करना चाहेंगे:
हार्दिक शर्मा
हार्दिक काफी हैंडसम हैं और उनकी आंखों में अलग ही जादू है. वे टिक टॉक पर काफी मजेदार वीडियो बनाते आ रहे हैं. उनकी वीडियोज की खासियत उनकी क्रिएटिविटी, क्यूट अंदाज और फनी होना है. आप इन्हें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं.
डॉल दौन्डकर
डॉल का असली नाम सौम्या है और वे बहुत खूबसूरत हैं. उनकी वीडियो में आपको फैशन से लेकर क्यूट अंदाज और रोमांस तक बहुत कुछ देखने को मिलता है. इसके साथ ही डॉल की पॉपुलैरिटी काफी है. उन्होंने बिग बॉस स्टार आसिम रियाज के साथ भी काम किया है.
मंजुल खट्टर
मंजुल खट्टर काफी हैंडसम हैं, उनका स्वैग कमाल का है और वे बेहद स्टाइलिश हैं. उनके एक्सप्रेशन्स ऑन पॉइंट हैं और आजकल वे अपने घरवालों को अपनी वीडियो में फीचर कर रहे हैं.
आशिका भाटिया
आशिका भाटिया टिक टॉक की कर्वी ब्यूटी हैं. उनके वीडियोज में आपको रोमांस, कपल्स से जुड़ी चीजें और उनका अलग स्टाइल देखने को मिलेगा. इसके साथ ही आशिका बहुत बढ़िया डांस भी करती हैं.
यश चोपड़ा
यश चोपड़ा बहत ही सिंपल से दिखने वाले लड़के हैं, जो आशिक मिजाज रखते हैं. उनकी वीडियोज रियल लाइफ सिनेरियो और कपल्स के बारे में होती है. उनके एक्सप्रेशन्स और क्यूट अंदाज देखकर ही आपका दिल उनपर आ जाएगा.
राधिका बंगिया
राधिका टॉप क्लास की टिक टॉक स्टार हैं. उनके वीडियोज की बात ही कुछ और है. वे कार्तिक आर्यन के मोनोलॉग पर फनी वीडियो बनाने का हुनर रखती हैं. इसके साथ ही वे गानों पर और असल जिंदगी की बातों से जुड़ी वीडियो बनाती हैं. इसके अलावा उनकी वीडियोज में उनके घरवाले भी कैमियो करते हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के महान म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान संग भी वीडियो किया है.
विष्णुप्रिया नायर
विष्णुप्रिया का अंदाज बाकी टिक टॉक स्टार्स से हटकर है. उनके वीडियोज काफी आम बैकग्राउंड वाले होते हैं, जिसमें वे अपने दोस्तों की मदद से फनी स्टोरी बनाती हैं. साथ ही आपको उनके वीडियो में थोडा रोमांस देखने को भी मिलेगा.
गिन्नी सोनी
गिन्नी एक मस्तमौला लड़की हैं, जो फैशनेबल वीडियो बनाती हैं. इसके साथ ही वे काफी फनी भी हैं.
Photo Source: Instagram