scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नागिन-3 से विक्रम बेताल तक, ऑफएयर होंगे TV के ये 5 पॉपुलर सीरियल

नागिन-3 से विक्रम बेताल तक, ऑफएयर होंगे TV के ये 5 पॉपुलर सीरियल
  • 1/6
टीवी की दुनिया के कई पॉपुलर शोज आने वाले दिनों में ऑफएयर होने वाले हैं. ये शो के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक और झटके वाली खबर है. इन शोज के बंद होने की वजह अलग-अलग हैं.

कुछ टीआरपी में अच्छा नहीं कर पाने की वजह से बंद हो रहे हैं, तो कई कंटेंट पूरा होने के बाद ऑफएयर हो रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं टीवी के उन 5 शोज के बारे में, जो आने वाले महीनों में ऑफएयर हो जाएंगे.
नागिन-3 से विक्रम बेताल तक, ऑफएयर होंगे TV के ये 5 पॉपुलर सीरियल
  • 2/6
कलर्स का पॉपुलर सुपरनैचुरल शो नागिन 3 का आखिरी एपिसोड 26 मई को टेलीकास्ट होगा. नागिन 3 में सुरभि ज्योति, पर्ल पुरी और अनीता हसनंदानी लीड रोल में हैं. शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है. दर्शकों की तरफ से मिल रहे प्यार के बाद शो को मई तक एक्सटेंड करने का फैसला लिया गया था. इन दिनों नागिन 3 में धमाकेदार क्लाइमैक्स चल रहा है. नागिन 2 को दीपिका सिंह-नामिक पॉल का शो कवच 2 रिप्लेस करेगा.
नागिन-3 से विक्रम बेताल तक, ऑफएयर होंगे TV के ये 5 पॉपुलर सीरियल
  • 3/6
जीटीवी का शो 'आपके आ जाने से' 31 मई को ऑफएयर होगा. 31 मई को सीरियल 1 साल और 4 महीने पूरे कर लेगा. 'आपके आ जाने से' की जगह 3 जून से 'हमारी बहू सिल्क' प्रसारित होगा.

Advertisement
नागिन-3 से विक्रम बेताल तक, ऑफएयर होंगे TV के ये 5 पॉपुलर सीरियल
  • 4/6
स्टार प्लस का शो कृष्णा चली लंदन पिछले साल 21 मई को लॉन्च हुआ था. ये सीरियल 14 जून को ऑफएयर होगा. इसमें मेघना चक्रबर्ती और करण वोहरा लीड रोल में हैं. कृष्णा चली लंदन की जगह 17 जून से बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का मचअवेटेड शो 'कहां हम कहां तुम' ऑनएयर होगा.

नागिन-3 से विक्रम बेताल तक, ऑफएयर होंगे TV के ये 5 पॉपुलर सीरियल
  • 5/6
एंड टीवी का पॉपुलर शो ''विक्रम बेताल की रहस्य गाथा'' इस महीने बंद हो जाएगा. इस शो को अगले महीने से 'जात ना पूछो प्रेम की' सीरियल रिप्लेस करेगा.
नागिन-3 से विक्रम बेताल तक, ऑफएयर होंगे TV के ये 5 पॉपुलर सीरियल
  • 6/6
एंड टीवी का शो शादी के सियापे इस साल 16 मार्च को लॉन्च हुआ था. लेकिन ये कॉमेडी ड्रामा शो टीआरपी चार्ट में कमाल नहीं दिखा पाया. खबरें हैं कि शो 2 जून को बंद हो जाएगा.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement