राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रेखा, राकेश रोशन और कबीर बेदी ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म इसकी कहानी के चलते काफी चर्चा में रही थी.
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और इसने काफी धूम मचा रखी है. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जो डॉमेस्टिक वॉयलेंस सहने से इनकार कर देती है और अपने पति से उसी वक्त तलाक लेने का फैसला कर लेती है जब वह उसे पहला थप्पड़ मारता है.
थप्पड़ की कहानी दर्शकों को काफी प्रेरित कर रही है. इसकी रिलीज के बाद फैन्स इस फिल्म को कबीर सिंह जैसी फिल्म के मुंह पर थप्पड़ बता रहे हैं. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी फिल्मों के बारे में जिनमें डॉमेस्टिक वॉयलेंस को दिखाया गया और अनुभव सिन्हा की फिल्म को इन फिल्मों के मुंह पर थप्पड़ कहा जा सकता है.
हामिद अली खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रानी मुखर्जी, फराज खान और शक्ति कपूर ने अहम किरदार निभाए थे.
1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोयराला ने अहम किरदार निभाए थे. इस फिल्म में भी घरेलू हिंसा को प्रमुखता से दिखाया गया है.
मुस्कान बुमरावाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक रईस शख्स को एक लड़की के साथ प्यार में पड़ते दिखाया गया है. इसके बाद चीजें जिस तरह बिगड़ती हैं उनमें डोमेस्टिक वॉयलेंस का जिक्र है.
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. फिल्म एक कामयाब अभिनेत्री के इर्द-गिर्द थी लेकिन इसमें घरेलू हिंसा को भी खूब दिखाया गया था.
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ये फिल्म 18 फरवरी सन 2011 को रिलीज हुई थी. डॉमेस्टिक वॉयलेंस से लबरेज ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी थी जिसका पति हर बार रहस्यमय ढंग से मर जाता है.
कल्पना लाजमी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सही मायने में मैरिटल रेप और घरेलू हिंसा पर बनी फिल्म कहा जा सकता है. फिल्म में भारतीय नारी को किन चीजों से गुजरना पड़ता है इस सब पर प्रकाश डालने की कोशिश की गई है.
नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म एनएच-10 में अनुष्का शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में बेतहाशा घरेलू हिंसा दिखाई गई थी.
साल 2015 में रिलीज हुई मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव ने काम किया था. फिल्म में विद्या बालन को एक ऐसी महिला के किरदार में दिखाया गया था जो डॉमेस्टिक वॉयलेंस झेलती है लेकिन उसके विरुद्ध कुछ नहीं करती है. वह लड़ना चाहती है लेकिन वह इससे डरी हुई भी है.
(Image Source: Instagram)