मंदी के माहौल में भी बॉलीवुड ने इस साल जमकर बिजनेस किया. देश में बनते बिगड़ते हालातों में भी लोगों ने सिनेमाघरों का रुख किया. कहा जा सकता है कि बॉलीवुड के लिए ये साल अच्छा साबित हुआ है. साल 2020 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. अगले साल बॉलीवुड कैसा प्रदर्शन करेगा कहना मुश्किल है लेकिन एक बात दावे के साथ कही जा सकती है कि आने वाला साल कई दमदार फिल्में लेकर आएगा.
जनवरी में अजय देवगन शूरवीर तानाजी की रोमांचित कर देने वाली कहानी लेकर आने वाले हैं. ट्रेलर काफी दमदार है और साथ ही फैन्स लंबे वक्त बाद काजोल और अजय को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक भी जनवरी में ही रिलीज होगी. छपाक एक एसिड सर्वाइवर की कहानी पर आधारित फिल्म है फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले कर रही है. ये फिल्म 10 जनवरी को तानाजी के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसी महीने रिलीज होगी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी. जबरदस्त डांस सीक्वेंस और दमदार गानों से भरी इस फिल्म के ट्रेलर को कमाल का रिस्पॉन्स मिला है और 24 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं.
बेबाक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म पंगा का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी में हालांकि कोई खास नयापन नहीं है लेकिन इमोशन्स के दम पर कंगना दर्शकों का सपोर्ट पाने में कामयाब नजर आई हैं. एक एथलीट की कहानी को बयां करती ये फिल्म 24 जनवरी को स्ट्रीट डांसर के साथ ही रिलीज होगी.
हर बार की तरह इस बार भी विक्की कौशल कुछ नया करते नजर आएंगे. विक्की ने इस बार हॉरर में कदम रखने का फैसला किया है. वह फिल्म भूत पार्ट 1 के जरिए इस बार फैन्स को डराने की कोशिश करेंगे. फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
शुभ मंगल सावधान को मिले जबरदस्त प्यार के बाद आयुष्मान खुराना अब शुभ मंगल ज्यादा सावधान लेकर आने वाले हैं. फिल्म एक गे कपल के रिश्ते पर आधारित है और हंसते गुदगुदाते एक गंभीर मैसेज देने की कोशिश करेगी. फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होगी.
वॉर में टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के साथ कमाल का एक्शन करते नजर आए. अगले साल वह एक बार फिर से एक्शन मोड में नजर आएंगे और फिल्म का नाम होगा बागी 3. बागी सीरीज की ये तीसरी फिल्म होगी और इसका डायरेक्शन अहमद खान कर रहे हैं.
तापसी पन्नू की एक्टिंग का जादू देखने के लिए फैन्स को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि उनकी फिल्म थप्पड़ फरवरी के आखिरी दिन रिलीज होगी. अनुभव सिन्हा का निर्देशन और तापसी की एक्टिंग क्या कमाल करेगी? देखना दिलचस्प होगा.
धड़क के जरिए दमदार शुरुआत करने के बाद जाह्नवी कपूर दोबारा नजर आएंगी फिल्म गुंजन सक्सेना में. फिल्म में उनका किरदार एक बहादुर भारतीय फाइटर पायलट का है. फिल्म के पोस्टर काफी आकर्षक हैं.
रोहित शेट्टी अपनी कॉप सीरीज को एक कदम और आगे ले जाएंगे और साल 2020 की मार्च में रिलीज होगी सूर्यवंशी. अजय देवगन और रणवीर सिंह को पुलिस अफसर के तौर पर देखने के बाद अब फैन्स अक्षय कुमार को पुलिस ऑफिसर के तौर पर देखेंगे.
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट मशीन रणवीर सिंह पहली बार बतौर क्रिकेटर पर्दे पर नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले विश्व कप की कहानी सुनाती फिल्म 83 में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.
17 जनवरी को आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ में नजर आएंगे. देश के बनते बिगड़ते हालातों के बीच ये फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है जिसमें अमिताभ मुस्लिम हैं और आयुष्मान हिंदू. फिल्म एक मकान मालिक और एक किराएदार की अनूठी कहानी है.
वरुण धवन स्ट्रीट डांसर के जरिए जादू दिखाने के बाद 1 अप्रैल को फिर से वापसी करेंगे. फिल्म का नाम होगा कुली नंबर वन और इस रीमेक फिल्म में वह सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं.
ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी के पोस्टर्स ने फैन्स को काफी इंप्रेस किया और उम्मीद है कि कहानी और ज्यादा इंप्रेस करेगी. विद्या बालन एक बार फिर से लीड रोल में होंगी लेकिन फिल्म कैसा बिजनेस करेगी ये वक्त के साथ ही पता चलेगा.
एक ही साल में कई-कई फिल्में करने वाले अक्षय कुमार मई में लेकर आएंगे फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब. अक्षय के लिए यह पहली बार होगा कि वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी नया होने वाला है और लोग इसे लेकर एक्साइटेड हैं.
सलमान खान की दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है और इसी बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. राधे के बारे में सलमान ने खुद ही कह दिया है कि ये एक्शन के मामले में वांटेड की बाप होगी. फिल्म अगले साल 22 मई को रिलीज होगी.
10 जुलाई को रिलीज होगी संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क 2. एक पुरानी कहानी को महेश ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा होगा ये वक्त के साथ ही पता चलेगा.
फरहान अख्तर अगले साल लेकर आएंगे फिल्म तूफान. फिल्म के लिए वह पिछले काफी वक्त से तैयारी कर रहे हैं. हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग और जबरदस्त बॉक्सिंग प्रैक्टिस इसका हिस्सा है. फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं और ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अक्टूबर में ही आएगी अक्षय कुमार की पृथ्वीराज. साल में ये दूसरी बार होगा जब अक्षय पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैन्स के अलावा खुद अक्षय भी काफी एक्साइटेड हैं.
13 नवंबर को कंगना साल में दूसरी बार पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म का नाम होगा धाकड़ और फिल्म का निर्देशन करेंगे रजनीश.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में मुंह के बल गिरने के बाद आमिर एक बार फिर पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाएंगे. फिल्म का नाम है लाल सिंह चड्ढा और रिस्क को मिनिमाइज करने के लिए आमिर इस बार एक रीमेक फिल्म में किस्मत आजमा रहे हैं.
[नोट: फिल्मों की रिलीज डेट बिना किसी पूर्व सूचना के मेकर्स के द्वारा बदली जा सकती है.]