scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बड़े भाई इब्राहिम संग तैमूर की रेयर फोटो, सारा अली खान ने की शेयर

बड़े भाई इब्राहिम संग तैमूर की रेयर फोटो, सारा अली खान ने की शेयर
  • 1/6
तैमूर अली खान सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं. उनकी हर तस्वीर वायरल होती है. रविवार को ईस्टर के मौके पर सारा अली खान ने अपने दोनों भाइयों की तस्वीर साझा की. फोटो में तैमूर और इब्राहिम की बॉन्डिंग नजर आती है. कम ही होता है जब एक फ्रेम में तैमूर और इब्राहिम कैप्चर हों. इसलिए तैमूर अली खान की ये तस्वीर खूब पसंद की जा रही है.
बड़े भाई इब्राहिम संग तैमूर की रेयर फोटो, सारा अली खान ने की शेयर
  • 2/6
ईस्टर के दिन भाइयों की तस्वीर साझा करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा- My Easter Bunnies. ये क्यूट फोटो देखकर फैंस के कमेंट्स की भरमार हो गई. लोगों की तैमूर और इब्राहिम की ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है.
बड़े भाई इब्राहिम संग तैमूर की रेयर फोटो, सारा अली खान ने की शेयर
  • 3/6
दूसरी तरफ तैमूर की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख सैफ अली खान खासा परेशान हैं. तैमूर की देख मीडिया की बढ़ती अटेंशन ने पिछले दिनों सैफ अली खान को नाराज कर दिया था. वे पैपराजी पर भड़क भी गए थे.
Advertisement
बड़े भाई इब्राहिम संग तैमूर की रेयर फोटो, सारा अली खान ने की शेयर
  • 4/6
दरअसल, फोटोग्राफर्स के कैमरा की फ्लैश लाइट बार बार तैमूर पर पड़ रही थी. जिसकी वजह से हमेशा कूल रहने वाले सैफ भड़क गए थे. उन्होंने गुस्से में मीडिया से कहा था- "बस करो, मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा." ये भी कहा गया कि सैफ-करीना ने पुलिस से शिकायत की थी.
बड़े भाई इब्राहिम संग तैमूर की रेयर फोटो, सारा अली खान ने की शेयर
  • 5/6
हालांकि बाद में सैफ ने पुलिस में शिकायत करने की खबर को गलत बताया. सैफ अली खान ने पैपराजी से अपील की कि उनके बच्चे का पीछा बंद कर दें. इससे उसके जीवन पर असर पड़ता है.  ये तैमूर की पॉपुलैरिटी ही है कि मार्केट में उनके नाम के सॉफ्ट टॉय और कुकीज की भरमार है.
बड़े भाई इब्राहिम संग तैमूर की रेयर फोटो, सारा अली खान ने की शेयर
  • 6/6
अपनी नानी के जन्मदिन के मौके पर तैमूर इस अंदाज में नजर आए. पिछले दिनों अफवाह थी कि डायरेक्टर मधुर भंडारकर तैमूर पर फिल्म बनाएंगे. हालांकि इन रिपोर्ट्स को मधुर भंडारकर ने खुद खारिज किया है.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement