तैमूर अली खान की फिर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन इस बार वो ना तो अपनी नानी बबिता के घर जा रहे हैं और ना ही मौसी करिश्मा कपूर के घर. खबरों के मुताबिक, तैमूर अपनी नैनी की गोद में बच्चों के जिम जा रहे हैं.
यह सुन थोड़ी हैरानी जरूर हो सकती है, लेकिन खबरें तो यही चल रही हैं कि उन्होंने किसी जिम में मेंमबरशिप ले ली है. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में अभी कहा नहीं जा सकता.
तैमूर ने ऑरेंज टी-शर्ट और जूते पहने थे.
तैमूर की मम्मी करीना तो फिटनेस फ्रीक हैं ही, लगता है अपनी मम्मी की तरह तैमूर को अभी से जिम जाने की आदत हो गई है.
तैमूर कैमरा के सामने बहुत कंफर्टेबल नजर आते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तैमूर ने चिल्ड्रेन फिटनेस सेंटर- माय जिम में एडमिशन लिया है, जिसमें बच्चों को सोशल स्किल्स के साथ फिजिकल एजुकेशन की क्लास भी दी जाती है.
यह प्रोग्राम 6 हफ्तों से लेकर 10 साल के बच्चों के लिए होता है.
Pictures: Yogen Shah