scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'

Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'
  • 1/6
सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का 28 जुलाई 2019 को शुरू हुए 11 साल हो गए हैं. इन 11 सालों में शो को काफी पॉपुलैरिटी मिली. शो के हर कैरेक्टर ने एक बेंचमार्क सेट किया. चाहे बात दयाबेन की जाए या जेठालाल की या टपु सेना की. टपु सेना को इस शो की जान कहना गलत नहीं होगा. 11 सालों से टपु सेना शो के साथ बनी हुई है. इतने सालों में टपु सेना भी काफी बड़ी हो गई है.
Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'
  • 2/6
सोनू

झील तारक मेहता का उल्टा चश्मा से 9 साल की उम्र में जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं. अब झील 23 साल की हो चुकी हैं और तब से अब तक उनमें गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिला है. अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए झील ने शो छोड़ दिया था. झील गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. उनकी परवरिश मुबंई में ही हुई है. अपने फ्री टाइम वो पढ़ना पसंद करती हैं. 
Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'
  • 3/6
शो में झील मेहता को निधि भानुशाली ने रिप्लेस किया था. निधि भानुशाली का जन्म 16 मार्च 1999 को हुआ था. वो गुजरात से बिलॉन्ग करती हैं. अब निधि ने भी शो को अलविदा कह दिया है. शो के लिए नई सोनू की तलाश जारी है.
Advertisement
Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'
  • 4/6
गोली

शो में गोली का किरदार काफी फेमस है. गोली का पूरा नाम है गुलाब कुमार हंसराज हाथी. उनका जन्म 31 जुलाई 1997 को हुआ. गोली का असली नाम कुश शाह है. कुश ने इसी शो से टीवी डेब्यू किया था. इसके अलावा वो कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'
  • 5/6
गोगी

शो में रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे का नाम गोगी है. गोगी शुरू से इस शो के साथ बने हुए हैं. उनका असली नाम समय शाह. समय शाह का जन्म 22 दिसंबर 2001 में हुआ.  वो मुंबई के रहने वाले हैं.
Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'
  • 6/6
पिंकू 

पिंकू का असली नाम अजहर शेख है. 2016 में उन्होंने फिल्म आ जाओ प्लीज में स्पेशल अपीरियंस दी थी. टीवी शो से अजहर को अपार सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement