मद्रास हाई कोर्ट ने सरकार से चाइनीज वीडियो शेयरिंग एप टिक टॉक को बैन करने की मांग की है. हाई कोर्ट का कहना है कि ये एप पोर्नोग्राफी यानी अश्लील कंटेंट को बढ़वा दे रहा है. वैसे ये एप सेलेब्स के बीच काफी फेमस है. यहां कई सेलिब्रिटीज अपने वीडियो बनाकर डालते रहते हैं. इस ऐप पर सनी लियोनी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.
2/6
सनी लियोनी इन दिनों टिक टॉक पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो आए
दिन सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके टिक टॉक वीडियो खूब देखें
जाते हैं.
3/6
हाल ही में सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज
में वीडियो शेयर किए. इन वीडियो में वो बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग पर डांस
करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ डांस करती
नजर आईं.
वीडियो शेयर करते हुए सनी ने लिखा- "You know!! Just
because we wanted to end the night right with a little dance for you!"
वीडियो क्लिप में सनी, कंगना रनौत के सॉन्ग 'साडी गली' पर डांस कर रही हैं.