सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने अपने दोनों जुडवां बेटों के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. ये तस्वीर काफी क्यूट है. तस्वीर में डेनियल शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बेटों को अपने दोनों तरफ से पकड़ा हुआ है. अशर और नोआ बहुत क्यूट और मासूम दिख रहे हैं.
बता दें, सनी लियोनी और डेनियल ने इस साल मार्च में बायलॉजिकल जुडवां बच्चों (नोआ, अशर) का स्वागत किया. दोनों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है.
इससे पहले सनी लियोनी ने निशा कौर वेबर को गोद लिया. उस वक्त निशा 21 महीने की थीं. सनी लियोनी के अब तीन बच्चे हैं. निशा, नोआ और अशर.
निशा को सनी से पहले 11 जोड़ों ने गोद लेने से मना कर दिया था. यह बात एडोपशन एजेंसी CARA ने बताई थी. गोद लेने से पहले कपल्स बच्चों के रंग, रूप, मेडिकल हिस्ट्री सब का बहुत ख्याल रखते हैं, लेकिन सनी ने यह सब कुछ नहीं देखा.
कुछ समय पहले सनी लियोनी जुड़वा बेटों (नोआ, अशर) के साथ पवित्र गंगा के घाट पर अपने माता-पिता की अस्थियों को विसर्जित करने गई थीं.
एक्ट्रेस के पति डेनियल वेबर अक्सर मुंबई की सड़कों पर बेटी निशा और जुड़वा बेटों को लेकर वॉक पर निकलते दिखाई देते हैं. सनी लियोनी का कहना है कि बच्चों के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है.