इन दिनों सोहा अली खान अपनी फैमिली को लेकर बिजी हैं. वह काफी समय से बड़े परदे से दूर चल रही है. उन्होंने फिल्म ये दिल मांगे मोर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती, साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, खोया खोया चांद जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, फिल्म की दुनिया में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है.
इससे ज्यादा चर्चा कुणाल खेमू के साथ उनके लव लाइफ की रही है. दोनों के बीच पहले तकरार फिर इकरार और फिर प्यार हुआ था. आज सोहा का बर्थडे है. इस मौके पर उनके और कुणाल खेमू की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.