scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी

तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी
  • 1/7
इन दिनों सोहा अली खान अपनी फैमिली को लेकर बिजी हैं. वह काफी समय से बड़े परदे से दूर चल रही है. उन्होंने फिल्म ये दिल मांगे मोर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती, साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, खोया खोया चांद जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, फिल्म की दुनिया में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है.

इससे ज्यादा चर्चा कुणाल खेमू के साथ उनके लव लाइफ की रही है. दोनों के बीच पहले तकरार फिर इकरार और फिर प्यार हुआ था. आज सोहा का बर्थडे है. इस मौके पर उनके और कुणाल खेमू की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी
  • 2/7
सोहा और कुणाल की लव लाइफ की शुरुआत तकरार से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ढूंढते रह जाओगे के सेट पर हुई थी. बताया जाता है कि सेट पर कुणाल ने सोहा को ठीक से हाय भी कहा था.

तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी
  • 3/7
ऐसे में उन्हें लगा कि कुणाल में तमीज नहीं है. दूसरी तरफ सोहा पटौदी खानदान से थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की थी. इसलिए कुणाल उनसे बात करने में झिझकते थे.
Advertisement
तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी
  • 4/7
'ढूंढते रह जाओगे' के बाद जब दोनों ने फिल्म 99 में साथ काम किया तो उनके बीच नॉर्मल बातचीत शुरू हुई. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और उन्होंने साथ रहने का फैसला किया.
तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी
  • 5/7
काफी समय तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे लेकिन कभी भी एक दूसरे पर शादी करने के लिए फोर्स नहीं किया. जब दोनों को यकीन हो गया कि वे साथ में अपनी पूरी जिंदगी गुजार सकते हैं तब फिर सोहा ने कुणाल को मां से मिलवाया.

तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी
  • 6/7
सोहा की मां शर्मिला टैगोर, कुणाल से मिलने के लिए फिल्म 99 के सेट पर पहुंच गई थीं. इसके बाद सोहा के भाई सैफ अली खान को भी कुणाल काफी पसंद आए और उन्होंने अपनी हामी भर दी.
तकरार, इकरार और फिर प्यार, ऐसी है कुणाल-सोहा की लव स्टोरी
  • 7/7
इसके बाद सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी, 2015 में शादी कर ली थी. साल 2017 में सोहा ने बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम दोनों ने मिलकर इनाया रखा है.

(फोटो: इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement