पुलकित सम्राट टीवी और फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी की थी, लेकिन 11 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. पिछले दिनों पुलकित ने एक इंटरव्यू में श्वेता पर बात की थी.
पुलकित ने कहा था कि श्वेता की पहचान सिर्फ यही नहीं है कि वे उनकी अलग हो चुकीं पत्नी है, बल्कि उनकी अपनी पहचान और टैलेंट है.' पुलकित के इस बयान का जवाब श्वेता ने इस तरह दिया.
श्वेता ने कहा, जो कुछ पुलकित ने मेरे बारे में कहा उसके लिए शुक्रिया. लेकिन वे ये सब पहले कह सकते थे. उन्हें मेरे टैलेंट को समझने में काफी वक्त लग गया. हर तबाही से कुछ न कुछ सीख मिलती है. ये आपको बड़ा बनाने में मदद करती है. खुशी है कि अंतत: वे सच समझ गए. ये थोड़ा मनोरंजक है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दिनों पुलकित और यामी गौतम के डेट करने की चर्चा थी. बताया गया कि पुलकित जब श्वेता से शादीशुदा थे, तब से यामी को डेट कर रहे थे.
श्वेता ने कहा, जिस पुलकित को जानती थी, वह बहुत पहले मर चुका है. वह वाकई अच्छा आदमी था. मेरी उसके साथ कई यादें हैं. जिन्हें मैं अभी भी इन्हें एंजॉय कर रही हूं. अब पुलकित मेरे लिए अजनबी है.'
दोबारा प्यार में पड़ने के सवाल पर श्वेता बोलीं, 'कौन जानता है कल को क्या हो.'