श्रद्धा कपूर इंडिया ब्राइडल वीक के छठे संस्करण की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं. नई दिल्ली में इस इवेंट का लोगो लॉन्च किया गया.
लोगो लॉन्च के मौके पर 'आशिकी-2' फेम श्रद्धा कपूर भी मौजूद थीं. हल्के नीले और गुलाबी लहंगे में श्रद्धा खूबसूरत लग रही थीं.
श्रद्धा की इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर जे जे वलिया ने बनाया है.
फैशन डिजाइनर सुनील वर्मा और गायिका मानसी स्कॉट के साथ श्रद्धा कपूर.
7 से 10 अगस्त तक दिल्ली में इंडिया ब्राइडल फैशन वीक का आयोजन किया जाएगा.
फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौर भी इवेंट में मौजूद थे.