scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें

इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें
  • 1/6
श्रद्धा कपूर अब बॉलीवुड की स्थापित अदाकारा बन चुकी हैं. उनका जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. श्रद्धा के पिता मशहूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर और मां सिंगर और एक्ट्रेस शिवांगी कपूर हैं. श्रद्धा का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम सिद्धांत कपूर है और वो भी बॉलीवुड में एक्टर हैं.
इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें
  • 2/6
श्रद्धा की परवरिश मिली जुली संस्कृतियों के बीच हुई है, क्योंकि उनके पिता पंजाबी परिवार से हैं और मां मराठी. श्रद्धा कपूर के बचपन के दोस्त वरुण धवन उन्हें बचपन में 'चिरकुट' बुलाते थे.
इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें
  • 3/6
श्रद्धा कपूर ने मुंबई के ही जमनाबाई नर्सरी स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे, से पढ़ाई के बाद विदेश जाकर बोस्टन यूनिवर्सिटी में दाखिल लिया था. बचपन में श्रद्धा को फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों का बड़ा शौक था, जिसे वो ज्यादा मुश्किल खेल मानती थी. एक दिन फेसबुक पर फिल्मकार अम्बिका हिंदुजा ने श्रद्धा कपूर की तस्वीरें देखीं और उन्हें अपनी फिल्म 'तीन पत्ती' में कास्ट कर लिया. फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार होने के बावजदू ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
Advertisement
इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें
  • 4/6
श्रद्धा के करियर में एक बड़ा वक्त तब आया, जब उन्हें मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 2' में कास्ट किया गया, फिल्म का गाना रिलीज से पहले ही हिट हो गया था और फिल्म ने भी 100 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया.
इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें
  • 5/6
श्रद्धा की मां एक अच्छी सिंगर हैं और बचपन से ही उन्हें संगीत का अच्छा ज्ञान है जिसकी वजह से श्रद्धा को फिल्मों में गाना गाने का भी मौका मिला. श्रद्धा ने 'एक विलेन' फिल्म में 'तेरी गलियां' वाला गाना भी गाया था जिसकी बहुत तारीफ हुई.
इस एक्ट्रेस को वरुण बोलते थे चिरकुट, फरहान संग अफेयर की खबरें
  • 6/6
श्रद्धा की पर्सनल लाइफ में उनका नाम अक्सर ही आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा जाता है, लेकिन वो अपने रिश्ते की पुष्टि कभी नहीं करती हैं. कुछ समय पहले उनका नाम फरहान अख्तर के साथ जुड़ा था. लेकिन दोनों ने ही इसका खंडन किया.
Advertisement
Advertisement