ए के हंगल ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. इनमें नमक हराम,
शौकीन, शोले, अवतार, अर्जुन, आंधी, तपस्या, कोरा कागज, बावर्ची, छुपा
रुस्तम, चितचोर, बालिका वधू और गुड्डी शामिल हैं. हंगल ने अपने करियर में
करीब 225 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने आखिरी बार टीवी सीरियल मधुबाला
में साल 2012 में कैमियो किया था.
कहा जाता
है कि शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने साल 1993 में ए के हंगल की फिल्मों पर
बैन लगा दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें हंगल का पाकिस्तान के नेशनल डे
पर हिस्सा लेना पसंद नहीं था.
(Photo Source - FilmHistoryPic)