29 अगस्त के दिन साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर के पिता नंदमूरी हरिकृष्णा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
आंध्र प्रदेश के कवली में एक शादी में शरीक होने जा रहे नंदमूरी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उनकी जान नहीं बच पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे भी दुखद ये बात थी कि ये हादसा जिस जगह हुआ उसके आस-पास ही कुछ साल पहले नंदमूरी के बड़े बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
नंदमूरी हरिकृष्णा के बेटे नंदमूरी जानकी राम जो कि एक फिल्म प्रोड्यूसर थे उनकी अकूपामुला नाम की जगह पर सड़क हादसे में
मौत हो गई थी. जानकी राम नंदमूरी के बड़े बेटे थे.
यही नहीं यहां तक कि नंदमूरी के छोटे बेटे साउथ सुपरस्टार जूनिया एनटीआर की भी इसी सड़क पर कार दुर्घटना का शिकार हुई, लेकिन वह इस
दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे.
साल 2009 में जब जूनियर एनटीअार एक इवेंट से वापिस लौट रहे थे तो सूर्यापेट नाम की जगह के करीब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. लेकिन इस दुर्घटना में उन्हें हल्की चोटें आई थीं.
नंदमूरी अपने बेटे जूनियर एनटीआर को एक सक्सेसफुल एक्टर के तौर पर देखना चाहते थे.