scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे

15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 1/11
सेलेब्रिटीज अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को आम लोगों से छिपाकर रखते हैं. लेकिन कई बार वे खास इंटरव्यू या चैट शो में ऐसी बातें जाहिर कर देते हैं, जो बेहद निजी होती हैं. हाल ही में विद्या बालन ने करण जौहर के रेडियो शो 'करण कॉलिंग' में अपने बेडरूम सीक्रेट खोले. उनके अलावा ऐसे कई सेलेब्स हैं जो अपने बारे में हैरान करने वाले खुलासे कर चुके हैं.
15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 2/11
प्रियंका चोपड़ा ने कॉफी विद करण में बताया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोन सेक्स किया है. साथ ही उन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने पार्टनर को किस किया था. वे बता चुकी हैं कि उन्होंने अपने पार्टनर के साथ शॉवर भी लिया है.


15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 3/11
गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रहा है. गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी. गोविंदा कह चुके हैं कि कभी अपने कुछ राज किसी से शेयर नहीं करना चाहिए.
Advertisement
15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 4/11
मलाइका अरोरा एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि एक बार नम्रता शिरोडकर और मेहर जेसिका उनके खिलाफ एक हो गई थीं. उस समय दोनों मॉडलिंग में उनसे आगे थीं. अब वे दोनों की अच्छी फ्रेंड हैं.

15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 5/11
करीना कपूर भी अपने बारे में एक खुलासा कर चुकी हैं. वे कह चुकी हैं कि यात्राओं के दौरान फ्लाइट में वे एक ही जीन्स कई बार पहनती हैं. उन्हें गंदी जीन्स पहनना पसंद है.

15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 6/11
विद्या बालन ने करण के शो में तो अपने बारे में कई राज खोले ही, साथ ही वे इससे पहले एक और खुलासा कर चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कभी उन्होंने अपने नए घर के लिए घूस दी थी.
15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 7/11
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी. इसके अलावा रणबीर ये भी स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने प्यार में किसी को धोखा दिया है. ये सब उन्होंने मेच्योरिटी की कमी के चलते किया.


15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 8/11
सलमान खान भी कॉफी विद करण में कह चुके हैं कि वे अब तक वर्जिन हैं. उन्होंने अपनी वर्जिनिटी को अपनी शादी के लिए बचाकर रखा है.

15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 9/11
अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकार किया था कि उनका सलमान की बहन अर्पिता से अफेयर रहा है. दोनों का रिलेशनशिप फिल्म मैंने प्यार क्यों किया की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था.
Advertisement
15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 10/11
आलिया भट्ट ने अपने बारे में कहा था कि उन्हें अंधेरे से डर लगता है. वे लाइट जलाकर सोती हैं. साथ ही उन्हें हवाई यात्राएं करना पसंद नहीं है, क्योंकि वे ऊंचाई से डरती हैं.


15 की उम्र में रणबीर ने खोई थी वर्जिनिटी, जानें सेलेब्स के बड़े खुलासे
  • 11/11
कल्क‍ि कोचलिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में वे यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. वे लंबे समय तक इसे लेकर चुप रहीं, लेकिन अब इसलिए बता रही हैं, ताकि कोई और इसका शिकार न हो.
Advertisement
Advertisement