scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

देश की वो 5 फिल्में जिन्हें मिला भारत से ज्यादा चीन में प्यार

देश की वो 5 फिल्में जिन्हें मिला भारत से ज्यादा चीन में प्यार
  • 1/6
पिछले कुछ सालों में चीन भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ा मार्केट बनकर उभरा है. भारत में जहां सिर्फ 8000 सिनेमाघर हैं वही चीन में 45000 सिनेमाघर हैं जिसके चलते इस देश में कई भारतीय फिल्मों ने खूब पैसा कमाया है. कई फिल्में तो ऐसी भी हैं जो भारत से ज्यादा चीन में कारोबार करने में सफल रही हैं. जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में जिन्होंने भारत से ज्यादा चीन में अधिक कमाई की है.
देश की वो 5 फिल्में जिन्हें मिला भारत से ज्यादा चीन में प्यार
  • 2/6

सीक्रेट सुपरस्टार
आमिर खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने एक बार फिर चीन में शानदार प्रदर्शन किया था. खास बात ये है कि भारत में इस फिल्म ने खास सफलता हासिल नहीं की थी और फिल्म ने देश भर में केवल 81 करोड़ की कमाई की थी लेकिन चीन में इस फिल्म ने दस गुना ज्यादा कमाते हुए 810 करोड़ की कमाई की थी.
देश की वो 5 फिल्में जिन्हें मिला भारत से ज्यादा चीन में प्यार
  • 3/6
अंधाधुन

पिछले साल की सबसे बेहतरीन फिल्म का दर्जा हासिल करने वाली फिल्म अंधाधुन अपनी कहानी और माउथ पब्लिसिटी के चलते अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही लेकिन स्टार पावर की कमी के चलते सिर्फ 95 करोड़ का कारोबार कर पाई. हालांकि इसे भारत में सुपरहिट माना गया. लेकिन चीन में 16 दिनों के अंदर ही ये फिल्म लगभग 250 करोड़ का कारोबार कर चुकी है.
Advertisement
देश की वो 5 फिल्में जिन्हें मिला भारत से ज्यादा चीन में प्यार
  • 4/6
हिंदी मीडियम

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम भारत में भी अच्छा कारोबार करने में कामयाब रही थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ की कमाई की थी लेकिन चीन में इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े और फिल्म ने 226 करोड़ का कारोबार किया,

देश की वो 5 फिल्में जिन्हें मिला भारत से ज्यादा चीन में प्यार
  • 5/6
हिचकी
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने अपने संवेदनशील कंटेंट के चलते क्रिटिक्स की खूब वाहवाही बटोरी लेकिन टिकट खिड़की पर फिल्म ने केवल औसत प्रदर्शन किया और फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई की थी लेकिन चीन में इस फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 148 करोड़ की कमाई की थी. 
देश की वो 5 फिल्में जिन्हें मिला भारत से ज्यादा चीन में प्यार
  • 6/6
दंगल
आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल ने चीन में तहलका मचा दिया था. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को नीतेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने चीन में 1400 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस किया था. भारत में भी दंगल ने जबरदस्त धूम मचाई थी लेकिन ये फिल्म देश में महज 538 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो पाई थी.
Advertisement
Advertisement