यूं तो टीचर्स पर हर किसी को कभी न कभी क्रश रहता है, लेकिन बॉलीवुड में इसे बहुत हसीन अंदाज में दिखाया जाता है. बॉलीवुड की फिल्मों में ग्लैमरस टीचर्स का खूब जलवा रहा है. चाहे बात नई फिल्मों की हो या पुराने दौर की, इन टीचर्स की खूबसूरती में छात्र जरूर फंसे हैं.
मैं हूं ना:
'मैं हूं ना' में राम (शाहरुख खान) को केमिस्ट्री टीचर चांदनी (सुष्मिता सेन) से प्यार हो जाता है.
देशी बॉयज:
फिल्म 'देशी बॉयज' में जेरी (अक्षय कुमार) को तान्या शर्मा (चित्रांगदा सेन) के साथ रोमांस करते दिखाया गया है. चित्रांगदा सेक्सी प्रोफेसर के रोल में हैं.
रॉकफोर्ड:
'रॉकफोर्ड' में राजेश नायडू (रोहन डे) नाम का किरदार स्टूडेंट रहता है, जबकि नंदिता दास टीचर के रोल में है.
मेरा नाम जोकर:
राज कपूर अभिनीत बहुचर्चित फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में सिमी ग्रेवाल सेक्सी टीचर के किरदार में हैं. इसके कुछ दृश्य हॉट हैं.
सॉरी टीचर:
कई फिल्मों में टीचर का भी किरदार दर्शकों को कहानी के सूत्र में बांधे रहने में सफल रहा है. ऐसी ही एक तेलुगू फिल्म है 'सॉरी टीचर'. यह फिल्म एक लेडी टीचर और उसके स्टूडेंड के बीच अंतरंग संबंध पर आधारित है.
टीचर के मायाजाल में उलझते स्टूटेंड की कहानी दर्शकों को बांधे रखती है.
'सॉरी टीचर' में टीचर और छात्र के बीच रोमांस को बखूबी फिल्माया गया है.
इस फिल्म में टीचर और स्टूडेंट को बेहद आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है.