scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी

'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी
  • 1/6
इमरान हाशमी को फिल्मों में उनके किस सीन के कारण 'सीर‍ियल क‍िसर' कहा जाता है. वे अपनी इस इमेज पर बेबाकी से सफाई देते हैं. इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को कन्नौज,उत्तर प्रदेश में हुआ था. उनके पिता अनवर हाशमी एक्टर रह चुके हैं और उनकी मां माहिरा हाशमी  डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन थीं. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट उनके मामा हैं और पूजा, आलिया, मोहित सूरी इनके भाई बहन हैं.
'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी
  • 2/6
इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे फिल्मों में एक्ट्रेस को किस करते समय सिर्फ उसके ल‍िप्स पर फोकस करते हैं. वे सारे तकनीकी पक्ष को भूल जाते हैं. इमरान कहते हैं कि पहले उनके किस सीन की काफी अलोचना होती थी, लेकिन बाद में इसे सभी स्वीकार करने लगे.


'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी
  • 3/6
इमरान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2003 में आई, विक्रम भट्ट की फिल्म फुटपाथ से की थी. इसके बाद साल 2008 में आई उनकी फिल्म जन्नत सुपर हिट गई थी.
Advertisement
'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी
  • 4/6
इमरान ने  दिसंबर 2006 में  परवीन शहानी से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की थी. इमरान का एक बेटा भी है जिसका नाम है, आर्यन हाशमी. आर्यन को  first-stage cancer हुआ था लेकिन अब वह ठीक है.
'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी
  • 5/6
इमरान हाशमी क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर बायोपिक करने के बाद है वह चाहते हैं कि अगर कभी युवराज पर बायोपिक बने तो  वे उसमे भी काम करना चाहते हैं.
'किसिंग सीन' करते समय इस बात का ध्यान रखते हैं इमरान हाशमी
  • 6/6
इमरान ने कुछ समय पहले एक किताब लिखी थी जिसका नाम हैं“ Kiss of life “ और यह किताब उनके बेटे की cancer से लड़ाई पर आधारित है और किस तरह उन्होंने यह लड़ाई  जीत ली गयी है इसके लिए इमरान को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों से भी तारीफ मिली हैं.
Advertisement
Advertisement