scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल

आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल
  • 1/7
सीरियल दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा की खुदकुशी की खबर से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सेजल ने इस सीरियल में सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था. उनकी खुदकुशी करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. हालांकि माना जा रहा है कि उनकी निजी जिंदगी में परेशानियां थीं. आइए आपको बताते हैं सेजल के बारे में कुछ बातें:
आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल
  • 2/7
सेजल शर्मा उदयपुर की रहने वाली थीं. वे एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आई थीं. सीरियल दिल तो हैप्पी है जी उनका पहला टीवी शो था.

आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल
  • 3/7
अपना टीवी डेब्यू करने से पहले उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया, जिसमें से एक Vivo फोन के लिए आमिर खान संग किया गया विज्ञापन था. सेजल आमिर से मिलकर खुश थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट भी किया था.

Advertisement
आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल
  • 4/7
विज्ञापनों के अलावा सेजल ने बीइंग इंडियन की एक वेब शो में भी काम किया था. ये वेब शो थी आजाद परिंदे.ये सीरीज दो ग्रुप्स के बारे में थी जिन्हें अपनी मर्जी के बिना ट्रिप पर साथ में जाना पड़ता है. सेजल ने इस शो में स्वीटी का रोल निभाया था.

आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल
  • 5/7
सेजल को डांस करने का बेहद शौक था और वे बॉलीवुड फैन थीं. सेजल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनके कई डांस वीडियो मिलेंगे. वे इस कला में माहिर थीं और 90s के म्यूजिक से बेहद प्यार भी करती थीं.

आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल
  • 6/7
सीरियल उड़ान और विद्या की एक्ट्रेस मीरा देओस्थले से सेजल शर्मा की अच्छी दोस्ती थी. सेजल की मौत पर मीरा ने दुख जताया है और कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि सेजल जैसी खुशमिजाज और हंसने-खेलने वाली लड़की डिप्रेशन का शिकार हो सकती है.

आमिर संग विज्ञापन, पहले शो ने दिलाई पहचान, जानें- कौन थी सेजल
  • 7/7
सेजल के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके परिवार, को-स्टार्स और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है. सेजल हंसी-खुशी, मस्ती करते रहने वाली लड़के के रूप में सभी जानते थे और उनकी खुदकुशी की खबर पर विश्वास करना उनके करीबियों के लिए मुश्किल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement