मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट योहांसन ने एक बिटिया को जन्म दिया है. स्कारलेट और उनके मंगेतर रोमएन ड्यूरिक ने मिलकर अपने पहले बच्चे का नाम रोज रखा
है. एक नजर स्कारलेट योहांसन की जिंदगी पर...
स्करलेट इनदिनों फ्रेंच मंगेतर रोमएन ड्यूरिक के साथ पेरिस में शिफ्ट हो गई हैं.
पिछले साल स्कारलेट और रोमएन ने एक दूसरे से सगाई की थी.
साल 2006 में 'वैनिटी फेयर' के कवर के लिए स्कारलेट ने न्यूड फोटोशूट करवाया था. इसी साल यानी 2006 में 'मैक्सिम' ने हॉट 100 की लिस्ट में स्कालेट को छठा स्थान दिया था. साल 2007 में 'प्लेब्वॉय' ने योहांसन को सबसे सेक्सी सेलेब्रिटी का खिताब दिया था.
साल 2008 में स्कारलेट ने अभिनेता रेयान रेनॉल्ड के साथ शादी की थी. दो साल बाद उनका तलाक हुआ. इसके कुछ दिनों बाद ही स्कारलेट का नाम फिल्म हैंगओवर सीरीज फेम जस्टिन बारथा के साथ जुड़ा.
हवाई आईलैंड पर बिकिनी में फुर्सत के पल बितातीं स्कारलेट.
फिल्म 'मैच प्वॉइन्ट' के एक सीन में को-एक्टर जोनाथन राइस के साथ स्कारलेट. फिल्म के निर्देशक वूडी एलन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान स्कारलेट को 'सेक्सुअली
ओवरवेलमिंग' कहा था.
हॉलीवुड फिल्म नॉर्थ से स्कारलेट ने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के दौरान वह महज 10 साल की थीं.
फिल्म 'लॉस्ट इन ट्रांसलेशन' के एक दृश्य में स्कारलेट योहांसन.
फिल्म आयरन मैन-2 के एक एक्शन सीन में स्कारलेट.