scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट

PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट
  • 1/7
फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान इन द‍िनों नए प्रोजेक्ट्स में ब‍िजी हैं. सारा को रविवार रात ईस्टर के मौके पर फैमिली के साथ मूवी डेट पर देखा गया. सारा अपनी मां अमृता स‍िंह, भाई इब्राह‍िम और करीबी दोस्त के साथ मूवी देखने पहुंची.
PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट
  • 2/7
मूवी डेट पर फैमिली संग न‍िकली सारा हमेशा की तरह काफी खुश नजर आईं. मीड‍िया को देखते ही सारा ने हाथ जोड़कर वेलकम किया.
PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट
  • 3/7
सारा अली खान के साथ मूवी डेट पर उनकी खास दोस्त भी नजर आईं. सारा ने येलो कलर का सलवार-सूट पहना हुआ था. ट्रेडिशनल गेटअप में सारा काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
Advertisement
PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट
  • 4/7
सारा अली खान ने ईस्टर के मौके पर तैमूर अली खान और इब्राह‍िम दोनों की तस्वीर शेयर की थी. ईस्टर की बधाई देते हुए सारा ने दोनों को अपना Easter Bunnies बताया.
PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट
  • 5/7
सारा अली खान के साथ उनकी मां एक्ट्रेस अमृता स‍िंह नजर आईं. सारा अपनी मां अमृता के बेहद करीब हैं. कई इंटरव्यू पर उन्होंने इस बात का ज‍िक्र किया है कि मेरा द‍िल मां जैसा और द‍िमाग अब्बा सैफ अली खान जैसा है.
PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट
  • 6/7
सारा अली खान को बीते द‍िनों बेस्ट डेब्यू कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
PHOTOS: मां अमृता और भाई इब्राह‍िम संग सारा अली खान की मूवी डेट
  • 7/7
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके अपोजिट रोल में होंगे. फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

PHOTOS: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement