संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 21 साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों करण जौहर की अपकमिंग फिल्म शिद्दत में नजर आएंगे. कभी संजय और माधुरी के अफेयर की चर्चा जोरों पर थीं. दोनों की नजदीकी इतनी बढ़ गईं थी कि मीडिया और फैन्स में ये अफवाह फैल गई थी कि संजय और माधुरी शादी करने जा रहे हैं.
जब हर संजय जगह संजय और माधुरी की शादी की खबर थी तो उनकी फिल्म खलनायक के निर्देशक सुभाष घई ने कहा था कि संजय कभी माधुरी से शादी नहीं करेंगे.
संजय और माधुरी की शादी की अफवाह जब संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा तक पहुंची, जो न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही थीं, तो वे परेशान हो गईं. ऋचा अपनी बेटी त्रिशाला के साथ वापस भारत आ गईं.
ऋचा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे संजय दत्त के पास वापस जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा था, लंबे समय से हमारे बीच सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन ये कोई गंभीर बात नहीं है. हम हैंडल कर सकते हैं. मैंने संजय से पूछा कि क्या आप मुझे तलाक देने जा रहे हैं. संजय ने जवाब दिया, 'बेशक नहीं'. मैंने कहा, 'मैं तलाक नहीं चाहती.' मैं उनके साथ वापस रहना चाहती थी.
बता दें कि संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी. 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई.
इसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से 1998 में शादी की, लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया. 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की थी.
पहले शिद्दत में एक छोटी सी भूमिका श्रीदेवी निभाने वाली थीं, लेकिन उनके असमय निधन के बाद उनकी जगह माधुरी दीक्षित को साइन किया गया. संजय दत्त इस फिल्म में पहले से थे, लेकिन माधुरी के साइन किए जाने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अब पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने इस फिल्म में वापसी की है और वे माधुरी के साथ फिर नजर आने वाले हैं.