बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सना खान हाल ही में अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं
सना खान ने कुछ दिन पहले बताया था कि डांस ट्यूनर मेल्विन लुईस और वह डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया था.
अब खबर आ रही है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे अब दोनों ने एक दूसरे से किनारा कर लिया है.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, सना और मेल्विन लुईस का ब्रेकअप हो गया है. दोनों के बीच काफी इश्यूज चल रहे हैं और वह इसे सुलझाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी कुछ सही होता नहीं लग रहा है.
सना खान और मेल्विन स्ट्रीट बॉल लीग में इन्वेस्ट किया था, लेकिन ब्रेकअप के बाद सना इससे अलग हो गई हैं. मेल्विन ने हॉटस्टेपर टीम खरीदी थी जिसका मुख्य चेहरा सना खान थीं.
इन सब बिंदुओं पर नजर दौड़ाएं तो साफ हो जाता है क्योंकि इसके बाद से सना खान हॉटस्टेपर के लिए एक भी बार मैदान में नहीं आईं.
सना ने मेल्विन को अनफॉलो कर दिया है और अपने अकाउंट से मेल्विन की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है.