scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी

45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी
  • 1/6
रानी मुखर्जी अपनी सिंपलिसिटी के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में मुबंई एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया. यहां रानी बेहद ही सिंपल लुक में नजर आईं. रानी ने GUCCI की टी-शर्ट और पायजामा पहना हुआ था. इस लुक पर उन्होंने व्हाइट कलर के बैग और स्पॉर्ट्स शूज के साथ कंप्लीट किया.

45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी
  • 2/6
रानी के इस एयरपोर्ट लुक की कीमत मजेदार है. रानी के इस एयरपोर्ट लुक की कीमत 4 लाख रुपये है. रानी की टी-शर्ट की प्राइज 44,723 रुपये है.
45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी
  • 3/6
वहीं रानी का पायजामा 1,36,234 रुपये का है. उन्होंने जो शूज कैरी किए थे उनकी कीमत 61,236 रुपये है. उनके टोट बैग की कीमत 1,58,252 रुपये बताई जा रही है.
Advertisement
45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी
  • 4/6
इस पूरे लुक में रानी बेहद ही खूबसूरत दिखीं. सिंपलिसिटी साफ देखने को मिल रही थी. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप उनके लुक को और भी खूबसूरत बन रहा था.
45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी
  • 5/6
रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार रानी को फिल्म हिचकी में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी
  • 6/6
जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म मर्दानी 2 में रानी को देखा जाएगा. फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया गया है.

फोटोज- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement