कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर फिल्म ' X मेन' की स्क्रिनिंग में एक साथ नजर आए. इनके साथ आयान मुखर्जी भी फिल्म देखने आए थे.
कट्रीना कैफ एक काले रंग की ड्रेस पहने स्क्रिनिंग के लिए पहुंची थी.
इन तस्वीरों ने फिर एक बार साफ कर दिया है कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.
अर्जुन कपूर भी स्क्रिनिंग के लिए पहुंचे. अर्जुन की टू स्टेट्स 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुके हैं.
कट्रीना, रणबीर कपूर और आयान एक साथ स्क्रिनिंग के लिए पहुंचे थे. रणबीर ने आयान के साथ 'ये जवानी है दिवानी' और 'वेक अप सिड' फिल्में की हैं.
रणबीर ग्रे रंग की स्वेटशर्ट में एक टोपी में कूल अंदाज में पहंचे.
रणबीर कपूर बहुत खुश नजर आए और कैमरे को पोज भी दिया.
आयान कार में रणबीर और कट्रीना के बीच में बैठे थे.
अर्जुन कपूर और अरुणोदय सिंह को भी यहां देखा गया.